मंगलवार, 26 दिसंबर 2017

लेखा जोखा 2017

लेखा जोखा 2017
------------------------------------------------------------------------
2017 का आखिरी सप्ताह चल रहा है । ऐसे में जरुरी है कि 2017 का लेखा जोखा रख लिया जाए और 2018 के कार्यक्रम की रुपरेखा बना ली जाए ।
2017 की शुरुआत में फेसबुक पर ही सार्वजनिक रुप से 2017 के लिए दिशा निर्देश तय किया था ।
इसमें कुछ मुद्दों पर लड़ाई मोल लेना था . किया भी । ऐसा नहीं कह सकता कि जीत गया, पर हारा भी नहीं । जो मुद्दा था, उसे उठाने में और कुछ हद तक मनवाने में कामयाब रहा । डिटेल में जान
...ा संभव नहीं है ।
लिखने के बारे में लक्ष्य निर्धारित किया था । लेकिन साल के शुरुआती महीनों में ही फेसबुक पर लिखा , जो बाद में फेसबुक से दूरी बनाने के कारण नगण्य हो गया । बाकी किसी पत्र पत्रिका , वेबसाइट , यहाँ तक कि अपनी ही वेबसाइट के लिए भी नहीं लिखा । जो लिखा वह फेसबुक पर ही लिखा जिसे मैं खुद ही महत्वपूर्ण नहीं मानता ।
पढ़ने के बारे में स्थिति कुछ बेहतर रही । ढेर सारी किताबें खरीदी और पढीं भी ।कुछ किताबें पढ़ना उपलब्धि रही । हालाँकि स्थिति और बेहतर हो सकती थी । कई किताबें जो खरीद ली पढ़ न सका, कुछ शुरुआत करने के बाद खत्म न कर सका , व्यवस्थित तरीके से नहीं पढ़ा ।कहना चाहिए कि अध्ययन के बजाए आस्वादन के लिए पढ़ा ।
घूमने में स्थिति बढ़या रही । यूरोप जाने की योजना कई मशक्कत के बाद भी सफल नहीं हुई । फिर भी भूटान , नेपाल , उत्तर प्रदेश ( बनारस, गोरखपुर, लखनऊ , आगरा , इलाहाबाद ), हिमाचल प्रदेश ( शिमला, कसौली ), राजस्थान ( जयपुर, अलवर ) घूमा ।
जो अन्य बातें उल्लेखनीय थीं
- ड्रिंकिंग और स्मोकिंग पुरी तरह काबू में रहा । साल भर में एक -दो मौके को छोड़ कर पुरी तरह बंद रहा ।
- फेसबुक, नेट एडिक्शन बहुत हद तक कम कर दिया । ( यह पोस्ट लिखने की भी इच्छा नहीं हो रही है । )
-जिम/फिटनेस पूरी तरह नियमित न रहा तो पुरी तरह छूटा भी नहीं ।
- खान पान पर बीच में नियंत्रण छूटने के अलावा ज्यादातर समय काबू में रहा । नाश्ता और रात का खाना खुद बनाना जारी है ।
- बड़े शौक से कैमरा खरीदा था। यूँ ही रख छोड़ा है ।
- वेबसाइट बनवाई थी जो अभी भी है , लेकिन फेसबुक से दूरी बनाने पर वह भी छूट गयी।
- डिप्रेशन /एंजाइटी तो खैर लगा ही रहता है, लेकिन एक दो मौकों को छोड़ कर काबू से बाहर नहीं गया ।
-दवाई पर निर्भरता बढ़ गयी है, लेकिन स्वास्थ्य ठीक ही है ।

खैर ! कुल मिला कर यह साल ठीक ठाक ही गुजरा , अच्छा भले ही न कहें ।

रविवार, 10 सितंबर 2017

घरेलू सहायक पर जाति छिपाने के लिए एफआईआर दर्ज करने पर प्रतिक्रिया

पिछले दिनों एक खबर प्रमुखता से छपी । जिसमें एक महिला वैज्ञानिक ने अपने घरेलू सहायक के प्रति शिकायत दर्ज की कि उसने अपनी जाति छिपाई और उसका "धर्म भ्रष्ट " कर दिया ।
इस मामले में कई चीजें स्पष्ट होती हैं जिसे बहुजन विचारक से लेकर साधारण कर्यकर्ता तक बार बार कहते रहे हैं ।
- पुलिस ने एफआईआर दर्ज भी कर लिया जो कि बलात्कार से लेकर चोरी तक जैसे संगीन मामलों में मुश्किल से होता है । लेकिन इस मामले में उस महिला वैज्ञानिक पर मुकद मा दर्ज करने के बजाए पीड़ित के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया । यह स्पष्ट है कि शासन तंत्र पर किस तरह कथित ऊँची जातियों का कब्जा है और कानून को तोड़ मरोड़ कर मनमानी व्याख्या द्वारा अपने हक में इस्तेमाल करती हैं ।
- वैज्ञानिक होना - कम से कम भारत में - अनिवार्यत: वैज्ञानिक सोच का होना नहीं है । यह दुर्भाग्यपुर्ण है कि भारत में विज्ञान और तकनीकि विषय पढ़ने वाले ही आधुनिक शिक्षा और तकनीकि का सर्वाधिक लाभ लेकर भी सामाजिक रुप से भयंकर परंपरावादी और तमाम कुरीतियों का पोषक है ।
- घरेलू सहायक यादव जाति की बतायी जाती है । पारंपरिक रुप से जातिगत सीढ़ी में यादव कम से कम अछूत नहीं है । बिहार और उत्तर प्रदेश में उसे दबंग जाति मानी जाती है और भाजपा जैसी पार्टियाँ पिछड़ों और दलितों को उनके खिलाफ लामबंद करने का प्रयास करती हैं - यह कह कर कि उसन आरक्षण आदि का सारा फायदा ये जातियाँ ले गयीं ।फिर भी ये स्पष्ट है कि घृणित ब्राह्मण और ब्राह्मणवाद खुद को छोड़ कर सबको अपवित्र मानता है । इसलिए मध्य जातियाँ का हिंदू के नाम पर ब्राह्मण और ब्राह्मणवाद को प्रश्रय देना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना है ।
- सारी महिलाएँ एक हैं - यह एक थोथा नारीवादी स्वप्न है , यथार्थ नहीं । महिलाएँ लैंगिग आधार पर एक मंच पर आने के बजाए अपने वर्ग , धर्म और जाति के साथ रहना अधिक पसंद करती हैं । यह तर्क स्वीकार्य है कि वर्तमान सामाजिक व्यवस्था में यह अधिक सुविधाजनक होता है , लेकिन इस आधार पर उच्च शिक्षित महिला को छूट नहीं दी जा सकती । वह भी उतनी ही आलोच्य है ।
- कहाँ है जाति , कहाँ है जाति पूछने वाले और सिर्फ आरक्षण को जातिगत भेदभाव मानने वाले सवर्ण धूर्तों को यह खबर आँख में उँगली डाल कर पढ़वानी चाहिए ।
-जिन्हें सिर्फ ब्राह्मणों को घरेलू सहायक रखने में जातिगत भेदभाव नहीं दिख रहा है और इसे व्यक्ति स्वातंत्र्य मान रहे हैं , खास उनके लिए एक विज्ञापन मैं देना चाहता हूँ ।
- आवश्यकता है एक कुलीन ब्राह्मण की जिसे सुबह सुबह नित्य क्रिया के समय मेरी गाँड धोनी पड़ेगी । मानदेय 10000/- रुपये महिना । दिन में सिर्फ मुश्किल से दस मिनट खर्च कर इतनी रकम बुरी नहीं है । किसी गरीब ब्राह्मण की मदद करने के लिए यह मेरा प्रयास है । उम्मीद है ब्राह्मण इसे अन्यथा न लेंगे । इच्छुक ब्राह्मण कमेंट में संपर्क करें ।
शुक्रिया !

सोमवार, 21 अगस्त 2017

बैंक- बैंकर : युनियन 1

- अच्छा तो कल हड़ताल है !
- किसलिए हड़ताल है ?
- होना जाना कुछ नहीं , बस कल फिर एक दिन वेतन कट जाना है ।
- कल फिल्म देखने चलते हैं ।बैंक तो जाना नहीं है ।प्रदर्शन में जा कर क्या करेंगे । 
- मैनेजमेंट और सरकार बहुत स्ट्राँग है । कुछ भी नहीं युनियन के बस का ।
-युनियन तो हड़ताल बस इसलिए करती है कि बता सके युनियन अभी भी है ।
- मै तो नहीं जा रहा हड़ताल पर !
ये और ऐसी ही कई प्रतिक्रिया हो जो कल बैंकों में हड़ताल के बारे में आम बैंकरों की राय है ।
इनसे इतना तो स्पष्ट हो जाता है कि आम बैंकर हड़ताल में जाने का इच्छूक ही नहीं है । जाता है तो भी अनिच्छा से । उसे न युनियन पर भरोसा है और न ही उसके कार्यक्रमों पर । उसे युनियन की जरुरत बस ट्रांसफर , चार्जशीट जैसे मौकों पर लगती है । एक तरह से वह युनियन को मैनेजमेंट और उसके बीच ब्रोकर के रुप में देखता है जो संकुचित दृष्टिकोण है ।
किसी भी संगठन की ताकत उसके सदस्यों का सामुहिक रुप से सबके हित के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए संघर्ष करने की इच्छा होती है । अफसोस कि बैंकरों में इस सामुहिकता का हाल फिलहाल घोर अभाव है । वे थके हुए भेड़चाल में शामिल होकर युनियन गतिविधि में शामिल होते हैं । अधिकांश तो औपचारिक रुप से भी कार्यक्रमों में शामिल नहीं होते हैं ।
ऐसे में युनियन का कमजोर होना अचरज की बात नहीं है ।
अगले पोस्ट में जारी रहेगा ‍!
#बैंक_बैंकर युनियन - 1

रविवार, 20 अगस्त 2017

रेल दुर्घटना

न दिनों रेल दुर्घटना होने पर आतंकवादी साजिश की खबर उड़ने लगती है । दुर्घटना के लिए रेल प्रशासन , रेल मंत्रालय आदि को जिम्मेदारी से मुक्त करने के लिए इस तरह की अफवाह उड़ाई जाती है । और लोग मान भी लेते हैं ।
जबकि यह सहज बुद्धि - जो आज के राजनीतिक भक्ति काल में बहुत ही दुर्लभ हो गया है - की बात है कि आतंकवादी आम अपराधियों से अलग होते हैं । वे वारदात के बाद भागने या छूपने के बजाए खुल कर जिम्मेदारी लेते हैं , ताकि ज्यादा आतंक फैले । गौर कीजिए कई आतंकवादी संगठन वारदात के बाद वीडियो , मैसेज आदि खुद ही जिम्मेदारी लेते हुए प्रसारित करवाते हैं ।भाजपा सरकार में रेल दुर्घटना के बाद जिस तरह हर बार आतंकी साजिश सुंघी जाती है , पता तो चले वे कौन से आतंकी है । सिर्फ पाकिस्तान कह देने से तो काम नहीं चलता ।
स्पष्ट है कि आतंकी साजिश महज शिगूफा है । कोई साजिश है तो वह है रेल को बर्बाद कर उसके निजीकरण का मार्ग प्रशस्त करना । जो कि पीपीपी के नाम पर रेलवे स्टेशनों की निलामी , अधिकाँश काम भी ठेके पर करवाने आदि के रुप में जारी है और इसमें तेजी लाई जा रही है ।
इसके पीछे तो वही सरकार है जिन पर इन्हें चलाने की जिम्मेदारी है ।

बुधवार, 16 अगस्त 2017

धर्मनिरपेक्ष राज्य की आवश्यकता

दो खबरों पर गौर कीजिए !
- पहला गोरखपुर में मेडिकल में प्रशासन और प्रबंधन की असफलता की वजह से कई बच्चे मौत के ग्रास बन गये ।भले ही लीपा पोती और बलि का बकरा ढूँढ लिया गया हो , भले ही भाजपा सरकार में इस्तीफे न होते हों , तंत्र की विफलता नंगी सामने खड़ी है । 
-दूसरे ठीक इसी वक्त प्रशासनिक तंत्र को 'जन्माष्टमि ' भव्य स्तर पर मनाने के लिए निर्देशित किया गया । हालाँकि यह त्योहार लोग अपने मोहल्ले स्तर पर ही सामुदायिक सहयोग से मना लेते हैं । धूमधाम भी रहती है । लेकिन इसमें प्रशासन का  "लॉ एंड ऑर्डर " बनाए रखने के अलावा किसी और हस्तक्षेप की जरुरत नहीं है ।
यहाँ जनसामान्य को यह समझना चाहिए कि धर्म और उत्सव वे अपने संसाधन और सहयोग से मना सकते हैं । लेकिन सबके लिए स्वास्थ्य , शिक्षा, देशव्यापी परिवहन आदि के लिए जिस स्तर के संसाधन की जरुरत पड़ती है , वह सरकार ही कर सकती है । व्यक्तिगत स्तर पर यह संभव नहीं और पूँजीपति वर्ग की प्राथमिकता मुनाफा होगी , सबके लिए स्वास्थ्य , शिक्षा नहीं ।
अभी भारत की बहुसंख्यक जनता खासतौर पर बहुजन हिंदू राष्ट्र के लिए लहालोट हो रही है , और शिक्षा , स्वास्थ्य , सार्वजनिक परिवहन आदि मुद्दे हाशिए पर चले गए हैं , यह स्थीति जनता के लिए ही घातक है । सरकार के लिए यह आसान है कि वह जन्माष्टमि का लड्डू खिला दे और शिक्षा आदि पर अंडा थमा दे । जनता के लिए आवश्यक और लाभदायक है धर्मनिरपेक्ष राज्य , न कि धार्मिक राज्य -चाहे वह कोई भी धर्म हो ! धर्म के पालन के लिए सरकार पर निर्भरता जरुरी नहीं है ।

बुधवार, 26 जुलाई 2017

नीतीश के इस्तिफे पर प्रतिक्रिया

जब नीतीश ने भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ा था , तब भी मेरी प्रतिक्रिया यही थी जो आज नीतीश के इस्तीफा देने पर है - ये क्या कर दिया !
मेरी चिंता का विषय न नीतीश और जद यू है , न ही लालू और राजद , न ही काँग्रेस या भाजपा !मेरी चिंता यह है कि बिहार में एक स्थिर सरकार रहे और सामाजिक न्याय के साथ विकास हो ।
वर्तमान सरकार में नीतीश कुमार को यह मौका था । भले ही नीतीश कुमार इसे नैतिकता के आधार पर इस्तिफा मनवाना चाहें , यह व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा का नतीजा है । हालाँकि राजनीति में न महत्वाकांक्षा गलत है , न अवसरवादिता , लेकिन यह तो पूछना ही पड़ेगा कि प्रयोजन क्या है !
प्रधानमंत्री बनने की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा तो भाजपा के साथ पूरी नहीं हो सकती । वर्तमान सरकार मेें अपने कद और पकड़ को बढ़ाने के लिए इस्तीफा देना बहुत बड़ा जूआ है । नीतीश लालू के साथ दूबारा जूड़ते हैं या भाजपा से , दोनों हालात में वे अविश्सवनीय रहेंगे और तभी तक उन्हें जरुरी माना जाएगा, जब तक भाजपा या राजद अकेले दम पर सरकार बनाने के लिए दाँव न खेले ! जद यू और नीतीश इसके लिए दाँव खेलेगी , इसकी संभावना कम है । उनके पास इस बात का लाभ है कि राजद और भाजपा एक साथ नहीं आ सकते ।कम से कम फिलहाल तो बिल्कुल नहीं ।
इसके साथ ही तीसरे मोर्चे की कल्पना या कांग्रेस के नेतृत्व में संयूक्त विपक्ष - जो पहले भी प्लानिंग के स्तर पर ही था और दूर की संभावना लग रही थी और भी असंभव हो गयी है ।
भाजपा समर्थक इसे एक विरोधी और संभावित खतरे के ढह जाने के रुप में देख रहे हैं , जिसके लिए वे बिहार सरकार के गठन से पहले भी लगे हुए थे । आश्चर्य नहीं कि खुद मोदी ने ट्विट कर नीतीश क समर्थन किया है ।
बिहार का भविष्य एक बार फिर अनिश्चय में है ।

मंगलवार, 25 जुलाई 2017

विश्वविद्यालय पर हमला

एक बार फिर जेएनयू चर्चा में है । कारण शिक्षा के अलावा अन्य कारण से है जिसे उचित नहीं कहा जा सकता है । जेएनयू के अलावा जामिया , अलीगढ़ विश्वविद्यालय आदि भी शिक्षेतर कारणों से चर्चा में रहे हैं । इसका कारण सरकार का विश्वविद्यालय में गैरजरुरी हस्तक्षेप है । वर्तमान सरकार इन विश्वविद्यालयों में "अपने लोग " बैठाना चाहती है । इसके पहले की भी सरकारें अपने लोगों को उपकृत करती रही हैं । लेकिन ऐसे लोग चुने जाते थे जिनका अपने क्षेत्र में योगदान असंदिग्ध रहता था । लेकिन इस सरकार के पास ऐसे लोग हैं ही नहीं ।
ये विश्वविद्यालय देश के श्रेष्ठ विश्विद्यालय माने जाते हैं । इनकी भी अपनी कमियाँ हैं और इनमें भी सुधार की पर्याप्त संभावना है । फिर भी ये ऐसे ढेर सारे विश्वविद्यालयों से अच्छे हैं जिनका सत्र दो-तीन साल लेट चलता है । जिनसे संबद्ध कॉलेजों में पढ़ाई नहीं होती , पर्याप्त शिक्षक नहीं है , भवन भी नहीं है , जो कागज पर ही चल रहे हैं , जो बस डिग्री बाटने की दूकानें मात्र हैं ।
अफसोस की बात है ऐसे विश्वविद्यालयों को सुधारने के बजाए अपेक्षाकृत बेहतर विश्वविद्यालयों में राजनीतिक पकड़ बनाने के लिए शिक्षाविरोधी कदम उठा रही है और इन्हें बरबाद करने पर तुली है ।

सोमवार, 24 जुलाई 2017

विश्वविद्यालय में टैंक


यह खबर चौंका देने वाली लग सकती है - लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में बिल्कुल नहीं है - कि जेएनयू के कूलपति विश्वविद्यालय में टैंक लगाना चहते हैं ताकि विद्यार्थियों में "देशभक्ति " की भावना आए । 
पिछले दिनों जेएयू पर कई तरह के हमले हुए हैं । इसे बदनाम करने और प्रतिरोध की संस्कृति को नष्ट करने के कई उपाय किये गये हैं । साथ ही सीट कटौति जैसे छात्र और शिक्षण विरोधी कदम उठाए गये हैं । 
टैंक की स्थापना का विचार भी इसी दमन की अगली कड़ी है । इसका उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति की भावना नहीं , बल्कि भय का संचार करना है । टैंक प्रतीक है निर्कुश सत्ता और दमन का , देशभक्ति का नहीं ।
यह भी गौरतलब है कि जेएनयू में परास्नातक और शोध करने वाले छात्र होते हैं । उन्हें प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों की तरह कोई भी बात - भले ही वह देशभक्ति हो - घूट्टी में नहीं पिलाई जा सकती है ।
विश्वविद्यालय को ज्ञान और शोध का केंद्र बने रहना चाहिए । यह अफसोस की बात है कि उच्च शिक्षा के शीर्ष संस्थान के कूलपति की चिंता में शिक्षा नहीं , देशभक्ति है ।

बुधवार, 19 जुलाई 2017

मायावती का इस्तिफा

संसंसद विचार विमर्श की जगह है । राजतंत्र में जब मुद्दे तलवार के दम पर तय होते थे , तब भी सूलह समझौते की गुंजाइश होती थी । लोकतंत्र में तो संसद है ही इसलिए कि लोग विचार विमर्श के बाद बहुमत के आधार पर निर्णय ले ।
ऐसे में मायावती को सहारनपुर के दलित विरुद्ध हिंसा पर न बोलने न देना , एक अलोकतांत्रिक कदम है । मायावती से असहमति और विरोध जताया जा सकता था, तर्क और तथ्य के सथ, लेकिन हुल्लड़बाजी कर बोलने से रोकना किसी भी तरह उचित नहीं है ।
बेहतर होता , कि मायावती इस्तिफा देने के बजाए हर हाल में अपना वक्तव्य देतीं या वही वक्तव्य प्रेस कान्फ्रेंस में देकर कर साथ में सोशल मीडिया के सहयोग से जन जन में फैलातीं । हालाँकि इस्तिफा देना भी गलत नहीं है ।
मायावती के विरोधी उन्हें दौलत की बेटी और जमीन से दूर नेत्री कहकर आलोचना करते रहे हैं । लेकिन इस मौके पर मायावती ने दिखाया कि उनके लिए दलित और उनके मुद्दे महत्वपूर्ण हैं ।
लालू यादव द्वारा उन्हें राज्यसभा भेजने का प्रस्ताव दलित पिछड़ों को सामाजिक और राजनीतिक एकता के लिए सकारात्मक कदम है ।हालाँकि इतना काफी नहीं और काफी कुछ किये जाने की जरुरत है ।
लोकतंत्र में संसद का रास्ता सड़क से होकर जाता है । संसद न सही , सड़क पर मायावती और अन्य बहुजन नेताओं को बोलना चाहिए ।
यह सवाल भी भाजपा के बहुजन नेताओं से पूछा जाना चाहिए कि आखिर उन्होंने संसद में सहारनपुर और दलित उत्पीड़न के अन्य मुद्दे संसद में क्यों नहीं उठाये ? मायावती जब उन मुद्अदों को उठा रही थी तो पार्पटी लाइन के खिलाफ जाकर उनका समर्नेथन क्यों नहीं किया ? अपने क्षेत्र में बहुजनों के सशक्तिकरण के लिए कौन कौन से उपाय किये ?

शुक्रवार, 14 जुलाई 2017

नीतीश कुमार की महात्वाकांक्षा

नीतीश कुमार की महात्वाकांक्षा प्रधानमंत्री बनने की है । पिछले वर्षों में उन्होंने जितनी भी चालें चलीं ,सब इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर चलीं । बिहार में 8 साल चल चुके भाजपा के साथ गठबंधन को तोड़ने के पीछे भी यही मंशा थी । वे मानकर चल रहे थे कि 2014 के लोकसभा चुनाव में काँग्रेस की वापसी नहीं होने वाली और भाजपा बहुमत से दूर रहेगी ।ऐसे में वे एनडीए के सर्वस्वीकार्य नेता के रुप में प्रधानमंत्री बन सकते थे ।मोदी का विरोध भी इसी गणित का हिस्सा था । ऐसा न होने पर भी जोड़तोड़ से वे तीसरे मोर्चे के मुखिया के बतौर प्रधानमंत्री बन सकते थे । लेकिन भाजपा के प्रचंड जीत से उनका गणित गड़बड़ा गया ।
फिर उन्होंने बिहार में सत्ता बचाने के लिए लालू से गठजोड़ किया और कम सीट जीतने के बाद भी मुख्यमंत्री बने । लेकिन लगता है कि वे फिर एक बार प्रधानमंत्री बनने की महात्वाकांक्षा के लिए बिहार सरकार दाँव पर लगाने के लिए तैयार हैं । हालाँकि महात्वाकांक्षा गलत नहीं है । लेकिन एक राज्य में सीमित पार्टी और गिनती के सांसद के भरोसे यह महात्वाकांक्षा सफलीभूत नहीं होगी ।नीतीश कुमार के लिए लिए तीसरा मोर्चा ही सबसे सही दाँव है ।
हालाँकि नीतीश कुमार चाहें तो बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर भी इतिहास में दर्ज हो सकते हैं । हालाँकि उनकी बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है , अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है ।एक अनिश्चित भविष्य की कल्पना में एक स्थिर सरकार को गिराना गलती होगी । और पहली बार गलती करके बच तो गये, शायद दूसरी बार न बचे !

रविवार, 9 जुलाई 2017

कार्यालय में ड्रेस कोड

पिछले दिनों कुछ सरकारी बैंकों ने गणवेश (ड्रेस कोड ) के लिए दिशा निर्देश जारी किये । कोई ड्रेस तो निर्धारित नहीं किया , लेकिन तकनीकि भाषा में जो निर्देश दिये , उन्हें कर्मचारी लोग सहज रुप से पालन करते ही हैं । ये निर्देश गैरजरुरी लगे ।
यहाँ मुझे एक घटना याद आ रही है जहाँ एक बैंक ने चार्जशीट में एक चार्ज यह भी लगाया था कि कर्मचारी - जो रिटायरमेंट के करीब पहुँचे यूनियन लीडर थे , कि वे कुर्ता पाजामा पहन कर ऑफिस आते हैं । मने हद है !
यह सच है कि एक ड्रेस रहने से एक तरह की साम्यता और अनुशासन झलकता है । लेकिन यह भी ध्यान देना चाहिए कि दर्शनीय होने के चक्कर में ड्रेस की सहजता न खो जाए । काम करने में परेशानी न होने लगे ।
किसी मॉल में काम करने वाली सेल्स गर्ल को देखिए । हाई हील उनके परिधान का हिस्सा है । पर जरा गौर कीजिए कि हाई हील में थोड़ी लंबी ,प्रभावशाली और शाइस्ता भले ही लगती हैं , लेकिन यह उनके काम को दूभर बनाता है जिसमें उन्हें लगभग दिन भर खड़े रहना पड़ता है । डोर टूडोर सेल करने वालों को चमड़े के जूते पहनने के लिए कहा जाता है , जिसमें ज्यादा चलना जो उनके पेशे में आवश्यक है , सही नहीं है । स्पोर्टस शू ज्यादा उपयूक्त है , भले ही थोड़ी कैजूअल फीलिंग आती हो ।
इस तरह गर्म मौसम में कोट और टाई लगाए साहबों को देखिए । एसी ऑफिस से एसी घर में आने वाले और बीच में एसी कार में सफऱ करने वालों को यह भले ही तकलीफदेह न लगे , लेकिन बिना एसी वाली जगह में दिन भर सूट पहनने की कल्पना कीजिए , जब पारा 45 + डिग्री हो ।
मेरे निजी मत में ड्रेस के मामले में दर्शनीयता से अधिक सहजता को महत्व दिया जाना चाहिए । कार्यालय में जिंस , स्पोर्टस शू आदि की स्वीकार्यता होनी चाहिए ।
फैशन के झक में लोग एक से एक असहज पोशाक पहनते ही हैं । कार्यस्थल पर इसे थोपना उचित नहीं ।

शनिवार, 22 अप्रैल 2017

जातिगत पेशों का आधुनिकीकरण -

जातिगत पेशों का आधुनिकीकरण
-------------------------------------------------------------------------------

एक लॉंड्री स्टार्टअप है - वाशअप । दूसरी है - डूरमिंट !इनका काम है संगठित रुप में कपड़े धूलाई का । मने परंपरा से जिसे एक जाति विशेष - धोबी - पेशे के रुप में करती है । हालाँकि अब भी ये लोग कपड़े धोने , प्रेस करने का काम करते हैं । जो लोग थोड़ी पूँजी लगा सकते हैं वे कपड़ा व्यवसायी लोगों के कपड़े का थान आदि धूलाई और प्रेस मशीन से प्रेस करके देते हैं ।
लेकिन ये स्टार्टअप कॉरपोरेट होटलों , अस्पतालों आदि को धूलाई की सेवा देते हैं । हालाँकि इनमें किन लोगों की नौकरी दी जाती है , इसकी जातिवर गणना उपलब्ध नहीं है । यदि जाति विशेष को लोगों को नहीं लिया जा रहा है तो , यह तय है कि इस व्यवसाय के संगठनीकरण से ज्यादा फायदा कंपनी और निवेशकों को होगा । छोटे स्तर पर करने वालों की तरह वे मालिक और कर्मी दोनों नहीं होंगे ।
यानी व्यवसाय के आधूनिकीरण का फायदा सवर्ण और धनी वर्ग उठाएँगे और जाति विशेष के लोगों के लिए दूसरे व्यवसाय के लिए रास्ता नहीं होगा और यह भी बंद हो जाएगा ।
मेरा मानना है कि एक ऐसा प्लेटफार्म/बिजनेस मॉडल विकसित किया जाए कि जिन जातिगत पेशों के- सिर्फ लाँड्री ही नहीं - आधुनिकीकरण करने की संभावना हो और आज के समय में भी आवश्यक हों , उसके लिए जाति विशेष को सहयोग किया जा सके । हाँ , धन और शिक्षा के बाद उन्हें दूसरे क्षेत्रों में जाने की सुविधा होनी चाहिए ।और उनके श्रम का सम्मान होना चाहिए ।
यह एक चुनौतीपुर्ण कार्य है , लेकिन परंपरागत पेशों से जुड़े बहुजनों के लिए सम्मानजनक आजीविका हेतू आवश्यक है ।

#मेरे_बहुजन_मित्रों सवर्ण धूर्तता और दोगलापन नोट कीजिए ।

अक्सर सवर्ण किसी बहुजन के प्रति चैलेंज उछालते पाये जाते हैं कि दम है तो बिना रिजर्वेशन के नौकरी लेकर दिखाओ । हमारा - यानि सवर्णों का - हक मार रहे हो ।लेकिन यही बहुजन लोग जब जेनरल /अनारक्षित वर्ग से चुने जाते हैं तो उन्हें फिर शिकायत होती है कि बहुजन लोग अनारक्षित वर्ग में चुने जाकर किसी सवर्ण का सीट मार रहे हैं ।
यानि इनके हिसाब से चित भी मेरी , पट भी मेरी । आरक्षित वर्ग से चुने जाएँ तब भी इनका "हक" जाता है और अनारक्षित वर्ग से चुने जाते हैं तब भी इनका "हक " जाता है । दरअसल वे सभी नौकरियों और संसाधनों पर अपना पैदायशी "हक" समझते हैं ।
आरक्षित सीट कई बार खाली रखी जाती है कि "काबिल "लोग नहीं मिले, वहीं दूसरी ओर तरह तरह के नियमों का जाल बना कर किसी बहुजन को अनारक्षित वर्ग से चुने जाने में भी अडँगे लगाएँगे । कि आरक्षित वर्ग के लोग आरक्षित वर्ग में ही चुने जाएँगे ।
#मेरे_बहुजन_मित्रों सवर्ण धूर्तता और दोगलापन नोट कीजिए ।

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017

शिक्षा और छात्रों के प्रति आपराधिक असंवेदनशीलता क्यों ?

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र भूख हड़ताल पर हैं । वजह - कोर्स की मान्यता है जिसके लिए विश्वविद्यालय ने न केवल नामांकन लिया , बल्कि कोर्स भी करवाया ।
सवाल है कि क्या कोर्स की मान्यता सुनिश्चित करना छात्र का काम है ? वह भी एक केंद्रीय विश्वविद्यालय में नामांकन लेते हुए ? क्यों नहीं विश्वविद्यालय प्रशासन को धोखाधड़ी का जिम्मेदार मानकर कार्यवाई की जाती है ? और क्यों यूजीसी छात्रों को भूख हड़ताल के बावजूद राहत के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है ?
जो काम सामान्य रुप से विश्वविद्यालय और नियामक संस्था - यूजीसी और अन्य - करना चाहिए ,उनके स्तर पर कमी या लापरवाही का दुष्परिणाम छात्र क्यों भूगते !?
सिर्फ इस विश्वविद्यालय में ही नहीं , अन्य जगहों पर भी कई तरह से छात्र संघर्षरत हैं । पंजाब में फीस वृद्धि का विरोध कर रहे छात्रों के खिलाफ देशद्रोह का चार्जऔर बर्बर पिटाई हुई ।कई जगह 24 घंटे पुस्तकालय खुलने के लिए छात्रों का प्रदर्शन हुआ । हॉस्टल की सुविधा के लिए भूख हड़ताल हो रही है । यह ऐसे मुद्दे हैं जिसे प्रशासन और सरकार को स्वत: संज्ञान लेते हुए काम करना चाहिए । लेकिन यहाँ आंदोलन /प्रदर्शन करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है ।
क्या अपनी भावी पीढ़ी और शिक्षा के लिए प्रशासन एकदम संवेदना शून्य हो गया है ? और चिंता की बात यह है कि एक समाज और देश के रुप में यह हमारी चिंता का विषय भी नहीं है !
यह हमारे युवा पीढ़ी के प्रति अपराध है !

मेरे बहुजन मित्रों - सीरिज सिर्फ बहुजनों के लिए हैै ।

स्पष्ट कर दूँ
- जिस पोस्ट पर मैं #मेरे बहुजन मित्रों लिखता हूँ , वह एक सीरिज है जो मैं बहुजनों के लिए उन्हें ध्यान में रखते हुए लिखता हूँ ।
उस पोस्ट पर मैं किसी सवर्ण से संवाद करने का इच्छूक नहीं हूँ ।ऐसा इसलिए कि उनकी आलोचना और आपत्तियाँ अपेक्षित ही हैं । सवाल
वही घिसे पिटे
- आरक्षण क्यों लेते हो ?
- फेसबुक पर लिखकर क्या होगा ?
- ये करो, वो करो !
- जमाना बदल गया है ।
-जातिवाद क्यों फैलाते हो ?
- मैं तो जाति नहीं मानता ?
आदि आदि !
इन सवालों को वे इस ठसक से पूछतें हैं गोया मैं उनके घर का नौकर हूँ । और जवाब देना मेरी मजबुरी ! वैसे नौकर के भी कुछ अधिकार होते हैं ।
इन सवालों के जवाब दिये जा सकते हैं , देता भी हूँ लेकिन मेरा अनुभव है कि वे सब समझ कर न समझने की नौटंकी करते हैं जिसे मैं उनकी धूर्तता मानता हूँ ।
दूसरे उन्हें समझाने से ज्यादा जरुरी मैं बहुजनों को समझाना , जागरुक करना समझता हूँ । और यह मेरा छोटा सा प्रयास है ।
किसी सवर्ण से दोस्ती , संबंध से एतराज नहीं लेकिन जाति के मसले पर कोई समझौता नहीं । वे इस सच के साथ संबंध - चाहे फेसबुक पर या असल दूनिया में - रखें तो ठीक, वरना नमस्कार !!अलविदा!

बुधवार, 19 अप्रैल 2017

तेज बहादूर यादव के निलंबन पर प्रतिक्रिया

बीएसएफ के जवान तेजबहादूर यादव बर्खास्त कर दिये गये । उनका अपराध यह था कि उन्होनें खराब खाने की शिकायत सोशल मीडिया पर वायरल कर दी । उन्हें अनुशासनहीनता को दोषी पाया गया । बीएसएफ की प्रतिक्रिया भले ही दुखद है लेकिन यही अपेक्षित था । कोई भी संस्थान और उसमें जड़ जमाए बैठाए घाघ लोग इसी तरह नियमों की आड़ में गलत कामों का विरोध करने वालों को ठिकाने लगाते हैं ।
लेकिन सवाल है कि क्या संस्थान ने इस बात की जाँच करवाई कि घटिया खाना दिये जाने के लिए कौन दोषी है । भोजन के लिए जारी मद किन कामों में खर्च किये जा रहे हैं । क्या तयशुदा रकम में अच्छा भोजन नहीं दिया जा सकता है । यदि नहीं तो बजट बढ़ाने के लिए क्या कदम उठाए गए ।
जवाबदेही तो संस्थान ( यहाँ बीएसएफ ) की बनती है कि क्यों नहीं सैनिक की पूर्व शिकायतों को गंभीरता से लिया और अपेक्षित सुधार किया । अगर ऐसा होता तो तेजबहादुर को सोशल मीडिया में जाने का डेस्परेट कदम नहीं उठाना पड़ता ।
वैसे यह भी गौर तलब है कि इस समय केंद्र में कथित राष्ट्रवादी सरकार है जो सेना का अतिशय महिमामंडन करती है और सेना का इस्तेमाल नागरिक मुद्दों को दबाने के लिए इमोशनल ब्लैकमेल के लिए करती है - सीमा पर जवान मर रहे हैं और तुम लाइन में नहीं लग सकते ,देशद्रोही । इनके लिए सेना , देश , गाय आदि भावात्मक शोषण करने और जनहितके मुद्दे दबाने के लिए हैं । वरना सेना क्या मजदूर को भी सही भोजन की व्यवस्था नियोजकों को करनी चाहिए । दूसरे किसी गड़बड़ी को उजागर करने वालों को लिए व्हिसल ब्लोअर सुरक्षा योजना होनी चाहिए । यहाँ उल्टे दंडित किया जा रहा है ।
चूँकि जवान यादव है , इसलिए जाति की भूमिका से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है । पता लगाना चाहिए कि मामले की जाँच करने वाले , निर्णय देने वाले के सरनेम क्या हैं । मुझे हैरत न होगी यदि सारे के सारे जनेऊधारी निकले !
जरुरी है कि तेज प्रताप के साथ मजबुती से खड़े रहने की ,बीएसएफ और सरकार पर दवाब डाल कर तेज प्रताप का उत्पीड़न रुकवाने की एवं बीएसएफ में बोजन संबंधी या अन्य अनियमितताएँ दूर करवाने की ।

मंगलवार, 18 अप्रैल 2017

सोनू निगम के ट्वीट पर प्रतिक्रिया


आज के दौर में संवाद करना किस हद तक मुश्किल हो गया है , हम किस कदर बँट गये हैं और किस तरह एक सही मुद्दा गलत ढंग से चर्चा का विषय बनता है और विवाद में असल मुद्दा गायब हो जाता है , इसका एक सटीक उदाहरण है - सोनू निगम द्वारा लाउड स्पीकरों के संबंध में ट्वीट और उसके बाद होने वाली परिचर्चा !
कुछ लोगों ने सोनू निगम पर व्यक्तिगत हमले चालू कर दिये कि वे आजकल बेरोजगार चल रहे हैं और चर्चा में आने के लिए बयान दे करहे हैं या जगराते में गाने वाले भजन जिनका इस्तेमाल भक्ति के लिेए कम और दिखावे के लिए ज्यादा होता है , उन्होंने भी गाये हैं । पहली बात कि बात के साथ कहने वाला भी महत्वपुर्ण है । उसका व्यक्तित्व भी मतलब निकालने में सहायक होता है । लेकिन उनकी व्यक्ति पर इतना फोकस भी ठीक नहीं कि बात ही गुम हो जाए ।उनके बोलने के तमाम वजहें हो सकती है , लेकिन इससे उनकी बात पुरी तरह गलत साबित नहीं होती है ।
इस समय की विडंबना देखिए कि इन दिनों कोई साधारण सा वक्तव्य भी बिना बैलेंस बनाए नहीं दे सकता है । अजान पर बोला है तो जगराता भी बोलना पड़ेगा । ऐसा नहीं है कि जगराते पर नहीं बोला जा सकता या अजान पर नहीं बोला जाए , लेकिन बैलेंस की जरुरत दुखदायी हद तक बढ़ गयी है कि लोग अब बात भी नहीं कर रहे हैं । अब दोनों अलग अलग है । अजान पाँच मिनट के लिए होता है और रोजाना होता है , इसलिए आदमी को आदत हो जाती है । जैसे रेलवे स्टेशन के पास जिनके घर होते हैं उन्हें रेल गुजरने की आवाज की आदत हो जाती है । बाकी पाँच मिनट में ज्यादा नुकसान नहीं होता है । आरती से भी कोई प्राॉब्लम नहीं है । नास्तिक होने के बावजूद अनूप जलोटा , जगजीत सिंह , प्रदीप के भजन सुने हैं और अच्छे भी लगते हैं ।भक्ति काव्य पढ़ा है और अच्छा भी लगता है भले ही भक्ति भाव से नहीं पढ़ता । लेकिन ये फिल्मी गानों के धून पर फूहड़ बोल वाले भक्ति संगीत में भक्ति कहाँ है ये तो भक्त ही बताएँगे । दस पंद्रह मिनट को लिए बर्दाश्त भी कर लें । ये रात भर चलने वाला जगराता बर्दाश्त के बाहर है । नौ दिन वाला जागरण तो जानलेवा है ।
इस वक्तव्य को आसानी से हिंदू विरोधी और मुस्लिम परस्त बताया जा सकता है । लेकिन फैक्ट तो फैक्ट है ।
अगर मामला धर्म विरोधी लग रहा है तो स्पष्ट कर दूँ कि मुद्दा जागरण या अजान नहीं लाउडस्पीकर है । अजान , जगराते के साथ हनी सिंह के गाने भी भारी भरकम स्पीकर पर सुनने वाले को भी शामिल कर लीजिए । राजनीति पार्टियों के कार्यक्रम को भी शामिल कर लीजिए । और ध्यान दीजिए कि लाउडस्पीकर लगाने वाले अपने लोगों को ही परेशान करते हैं । जगराता हिंदू बहूल इलाकों में होता है और परेशान भी हिंदू ही होते हैं । मस्जिद भी मुस्लिम बहुल इलाकों में होते हैं । पार्टियाँ भी कार्यकर्म अपने इलाके में ही करते हैं ।
यह भी गौर करने वाली बात है कि अपनी मनस्थीति /परिस्थीति पर भी प्रतिक्रिया निर्भर करता है । घर में शादी - मान लीजिए का माहौल है - तो पड़ोसी देर रात तक बजने वाले गाने पसंद भी करते हैं और न भी आए तो बर्दाश्त करते हैं ।यही रोज बजाने लगें तो टोकने पहूँच जाएँगे ।
वैसे कानून तो है पहले से ही है । जब तक लोग खुद ही अपेक्षित संवेदनशीलता और जिम्मेदारी महसूस नहीं करते , समस्या हल नहीं होने वाली । वैसे इन दिनों कुछ भी बोलने वालों - चाहे वे किसी भी खेमे के हैं -की इस तरह छीछालेदारी हो रही है या ट्रॉल हो रहे हैं कि कोई अमन पसंद आदमी या औरत किसी भी मुद्दे पर नहीं बोलेगा ।
वह एक और बड़ी समस्या होगी ।

स्नैपचैट के सीईओ के भारत को गरीब देश कहने पर प्रतिक्रिया

खबर है कि स्नैपचैट के संस्थापक ने भारत को गरीब कह कर इसे बिजनेस के लिहाज से अपनी प्राथमिकता नहीं माना । इसके विरोध में भारत में तीव्र प्रतिक्रिया दी है ।
हालाँकि आँकड़ों के हिसाब से संपन्नता और विकास के मानदंडों पर भारत गरीब और पिछड़ा ही ठहरता है । विकसित देशों की बात तो जाने हीं दें - कई पैमानों पर भारत श्रीलंका और बांग्लादेश से भी पीछे ठहरते हैं ।इसलिए भारत एक गरीब देश है - यह एक तथ्य है जिसे तभी बदला जा सकता है जब विकास के मानदंडों पर हम बेहतर प्रदर्शन करें । न कि कहने वाले की बोलती बंद करके !
हालाँकि गरीब को गरीब कहना अपमानजनक लगता है ।लेकिन यह भी देखना होगा कि किस संदर्भ में बात कही गयी है । किस अँदाज में कही गयी है । बोलते समय हाव भाव क्या थे , तब समझ में आएगा कि वे महज एक फैक्ट बता रहे हैं या मजाक बना रहे हैं । फिर भी खबरों को पढ़ने पर पता लगता है कि वे बिजनेस की रणनीति में भारत को अपनी प्राथमिकता में नहीं रखते । तो अपमानित करने वाली बात सही नहीं लगती है ।
हालाँकि जिस तरह स्नैपचैट को डाउनग्रेड करने , यहाँ तक की उनकी मंगेतर तक को निशाना बनाने की बात है , यह एक असंयत प्रतिक्रिया है ।यह भवावेश की प्रतिक्रिया है , फेस सेविंग हरकत है ।
वैसे किसी भी एप्प के लिए भारत अपनी जनसंख्या के कारण ही बहुत बड़ा बाजार है । यदि उन्हें भारत सही देश नहीं लगता है तो फेसबुक आदि से सबक लेना चाहिए ।
फिर भी यदि उनकी रणनीति भारत पर फोकस न करने की है तो यही सही । वे अपने लिए एक बड़ा बाजार खुद ही बंद कर रहे हैं ।
स्नैपचैट के सीईओ के भारत को गरीब देश कहने पर प्रतिक्रिया

मेरे बहुजन मित्रों - सवर्णों की घृणा आरक्षण के कारण नहीं जाति के कारण है ।

कोई बहुजन जब किसी मुद्दे पर राय रखता है या कोई अन्य परिपेक्ष्य में विरोध होता है तो व्यक्तिगत हमला के लिए सवर्ण जो जूमला इस्तेमाल करते हैं , वह है - आरक्षण के दम पर सवर्ण का हक मार के नौकरी ले लिया है और बकवास कर रहा है ।
गौर कीजिए कि बंदा चूँकि सवर्ण है , इसलिए नौकरी , संसाधनों और अवसरों पर अपना मालिकाना हक समझता है । आरक्षण इन्हें न समझ आया है और न आएगा ।
दूसर जिन लोगों ने आरक्षण का लाभ न लिया है उनसे इनका व्यवहार कैसा है - नोट कीजिए । वे साधारण सौजन्य दिखाना जरुरी नहीं समझेंगे बहुजन बंदा यदि आर्थिक रुप से कमजोर हुआ या पलटवार करने की स्थीति में नहीं है तब इन सवर्णों की जातिगत घृणा चरम पर होती है ।
यह घृणा किसी आरक्षण की देन नहीं है । जाति की देन है । आरक्षण नहीं रहता तो भी और आरक्षण खत्म हो जाएगा तब भी वे यही घृणा परोसेंगे ।
कोई दलित अपनी शादी में घोड़ी पर चढ़ता है तो उसे रोकने के लिए हिंसा पर उतारु हो जाते हैं , उसकी वजह कोई आरक्षण नहीं है ।
कोई पासवान होटल खोल लिया तो - मने आरक्षण का फायदा नहीं लिया तब भी उन्हें - अब "ये लोग " भी होटल चलाने लगे का कमेंट पास करते हुए देख सुन सकते हैं ।
मेरे बहुजन मित्रों ! ध्यान दें कि आरक्षण को लेकर डिफेंसिव न हों । वे आरक्षण के कारण नहीं जाति के कारण घृणा करते हैं । कोई सफाई न दें ! सीधा बाहर का रास्ता दिखाएँ !
#मेरे_बहुजन_मित्रों

सोमवार, 17 अप्रैल 2017

बदलाव के लिए अपने प्रभाव क्षेत्र में काम करें

- कट्टर हिंदूओं को मुस्लिम महिलाओं की फिक्र हो रही है । उन्हें हिंदू महिलाओं की दहेज हत्या , ऑनर कीलिंग आदि से प्राब्लम नहीं है ।
- कट्टर सवर्णों को गरीब दलितों की फिक्र है , उन्हें अपने समाज के जीतिगत दंभ से समस्या नहीं है ।
- कट्टर राष्ट्रवादी को पाकिस्तान /बांग्लादेश के लेखक/ पत्रकार की चिंता है , लेकिन अपने देश के लेखक /पत्रकार की सुरक्षा की चिंता नहीं है ।
मने यह कि हर कोई वहाँ बोलेगा जहाँ मामला दूरदराज का है और वह लिखने के अलावा कुछ नहीं कर सकता है । यहाँ लिखने और आवाज उठाने की महत्ता को कम नहीं आँका जा रहा है । बल्कि इस तथ्य को रेखांकित किया जा रहा है कि कई बार दूर के मामले पर हल्ला इस लिए उठाया जाता है कि उस मामले में कुछ किया नहीं जा सकता है या कुछ करना न पड़े ।या दूसरों को काला साबित करके खुद को तसल्ली दी जा सके ।या किसी हिडन एजेंडे जो इतना भी छूपा नहीं होता - के तहत मामले को तूल दी जाती है ताकि पोलिटिकल या अन्य माइलेज लिया जा सके ।
बदलाव के लिए जरुरी है कि हम उन मुद्दों पर हाथ डालें जो हमारे आसपास - समाज, कार्यालय , परिवार आदि से संबद्ध रखते हैं । जिसके बारे में हमारी राय न केवल मायने रखती है , बल्कि वहाँ हम या तो निर्णय लेने की स्थीति में होते हैं या निर्णय को प्रभावित कर सकते हैं । वे कार्य कर सकते हैं जो हमारे प्रभाव क्षेत्र में आते हैं ।

विभिन्न रक्षा दल

गौ रक्षा दल की अपार सफलता के बाद अन्य रक्षा दलों के आने की की संभावना है - जिनमें प्रमुख हैं
- बकरा रक्षा दल - बकरा सती के पिता और शिव के ससूर दक्ष के रुप हैं । इसलिए उनकी रक्षा होनी चाहिए और मटन पर बैन लगना चाहिए ।
- मछली रक्षा दल - मछली विष्णु के मीन अवतार के रुप है । इसलिए मछली की रक्षा होनी चाहिए और मछली मारने पर रोक लगनी चाहिए ।
मूषक रक्षा दल - चूहा गणेश की सवारी है । इसलिए पूजनीय है । दल चूहा मार दवाओं की बिक्री का विरोध करेगी । चूहे फसल , समान नष्ट करते हैं तो करते रहें ,। धार्मिक भावना आहत नहीं होनी चाहिए ।
कूत्ता रक्षा दल - कुत्ता भैरो बाबा की सवारी है । इनकी भी रक्षा होनी चाहिए ।
बंदर रक्षा दल - बंदर हनुमान का रुप हैं । इनकी भी रक्षा होनी चाहिए ।
आदि आदि !
इन सब के बाद शहर में आदमी का रहना मुहाल हो जाएगा । इसलिए शहर जानवरों के लिए खाली कर मनुष्यों को जंगल में चले जाना चाहिए ।

मेरे बहुजन मित्रोें - कोई सफाई देने की जरुरत नहीं है !

यह महज इत्तिफाक नहीं कि अंबेडकर जयंति के समय ऐसे मैसेज और बयानों की बाढ़ आ जाती है , जिसमें यह बताया जाता है कि डॉ. अंबेडकर संविधान के निर्माता नहीं हैं । जो यह मान लेते हैं , वे इसे कॉपी पेस्ट साबित कर महत्ता कम करने की कोशिश करते हैं । कोई श्रेय संविधन सभा को देते हैं और अंबेडकर को महज टाइपिस्ट बताते हैं । हालाँकि डॉ अंबेडकर इन सब से ऊपर हैं और समय के साथ उनके योगदान और महत्व को उनके विरोधी भी मान रहे हैं ।
फिर भी यहाँ उस सवर्ण मानसिकता और धूर्तता को उजागर करना जरुरी है कि उनके लिए कोई दलित काबिल नहीं हो सकता है । यदि किसी ने काबिलेतारिफ काम किया है तो वह महत्वपुर्ण नहीं है । यदि महत्वपुर्ण है तो उसके लिए कोई सवर्ण का सहयोग और आशीर्वाद से हुआ है । चाहे अंबेडकर हों , कबीर हों या ऑफिस का कोई आम सहकर्मी ! सवर्ण प्रोपगैंडा इसी तरह चलता है ।
कबीर को किसी ब्राह्मण विधवा की संतान बता दिया जाता है । अंबेडकर की शिक्षा में सवर्ण के यागदान पर बात कर पुरी शोषणकारी समाज व्यवस्था पर पर्दा डालने की कोशीश करेंगे । किसी बहुजन सहकर्मी के मामूली गलती को - कोटे वाला है न !- कहकर मजाक उडाएँगे और खुद और अपनी बिरादरी वालों की बड़ी बड़ी गलतियों पर - काम करने वाले से ही गलती होती है - कहकर बचाव करेंगे ।
मेरे बहुजन मित्रों !यह ध्यान रखिए कि उनकी आलोचना से हतोत्साहित होने की जरुरत नहीं है । आप अपने शत्रु को खुश नहीं कर सकते हैं । जिन्हें आपके होने से ही एतराज है , उन्हें कोई भी दलील आपके प्रति सौहार्द्यपुर्ण व्यवहार के लिए आश्वस्त नहीं कर सकती है । इसलिए आपकी क्षमता पर संदेह करने वाले , आपत्ति उठाने वाले , आपको कोटे वाला कहकर अपमानित करने वालों को कोई सफाई देने की जरुरत नहीं है । उन्हें उसी समय बाहर का रास्ता दिखाइए ! बोलने वाला वरिष्ठ है तब भी उनको उनकी जगह दिखाइए !
#मेरे_बहुजन_मित्रों

मंगलवार, 11 अप्रैल 2017

हाइवे पर शराब की बिक्री पर रोक पर प्रतिक्रिया

कोर्ट का आदेश आया है कि हाइवे के नजदीक के सभी शराब दुकानें बँद होंगी । इसमें कोई शक नहीं कि ड्रंक ड्राइविंग दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण है , इस पर रोक लगनी चाहिए । लेकिन यह भी सच है कि रात में ट्रक , बस आदि चलाने वाले बिना पैग लगाए - हाालँकि लिमिट में -चलाते नहीं हैं और सुरक्षित भी पहुँचा देते हैं ।
दुर्घटना के शिकार में कितने पिये हुए थे , इसके आँकड़े के बजाए यह देखा जाए कि कितने लोग पीकर चलाते हैं और उनमें कितने दुर्घटना के शिकार होते हैं तो एक भिन्न तस्वीर उभरेगी ।
हालाँकि सरकार कोर्ट के आदेश को निष्प्रभावी करने के लिए जो चोर रास्ते आजमा रही है , वह गलत है । यदि सरकार को विरोध करना है तो कोर्ट में ही चैलेंज करे । सच है कि शराब राजस्व का बड़ा श्रोत है । और शराब पर कोई भी बंदिश कामयाब नहीं होने वाली , बस सीधे रास्ते के बजाए चोर दरवाजे से मिलेगा ।
यहाँ यह भी ध्यान देना चाहिए कि दुर्घटना के अन्य भी कारण हैं जिन पर चर्चा तक नहीं होती है । जैसे खराब सड़कें दुर्घटना का बड़ा कारण है । स्पीड ब्रेकर जिसपर रिफ्लेक्टर भी नहीं लगे होते जो तेजी से आते वाहन को सावघान करे । सड़क पर आवारा घूमते जानवर ! हाईवे पर ज्यादातर जगहों पर रोशनी की भी व्यवस्था नहीं है । हाइवे पर मदद के लिए तुरंत व्यवस्था का अभाव ! आदि ।
सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सभी प्रयास किये जाने चाहिए । सिर्फ शराब की बिक्री हाइवे पर रोकने से समस्या हल नही होने वाली है ।

भारत में मंदिर निर्माण कोई समस्या नहीं है ।

गौर कीजिए
- आस्ट्रेलिया के राष्ट्र प्रमुख भारत आये तो मोदी उन्हें अक्षरधाम मंदिर ले गये । यह मंंदिर हाल के वर्षों में बना है । यानी यह कोई ऐसा मंदिर नहीं है जिसके पीछे सैकड़ों सालों का इतिहास हो जैसे रामेश्वरम है या पुरी है या कामख्या है ।
- अक्षर धाम कोई एकलौता भव्य मंदिर नहीं है जो हाल के वर्षों में बना है । बिड़ला ने पुरे देश में अलग अलग जगहों पर बिड़ला मंदिर बनवाया है जो भव्य है और भक्तों के साथ सैलानियों आदि के भी आकर्षण का केंद्र है । इस्कॉन ने भी कई मंदिर बनाए हैं । कई गावों , कस्बों और छोटे शहरों में भी ढेर सारे मंदिर है जिनका निर्माण , जीर्णोद्धार , नए सीरे से भव्य निर्माण आदि होता ही रहता है ।
- इसके अलावा पेड के नीचे , बाजारों में , सड़क किनारे छोटे छोट मंदिर पूजा स्थल पनपते ही रहते हैं . कई बार तो यह सार्वजनिक जमीन पर कब्जे के लिए होता है और प्रशासन धार्मिक भावना न भड़के - इस डर से आँखे मुँदे रहती है । यह सीधे सीधे हिंदी तुष्टीकरण है . ।
इसी देश में एक राम मंदिर का मुद्दा है जो सालों से चला आ रहा है । भाजपा और संघ ऐसा प्रचारित करती और करवाती है गोया भारत में हिंदू धर्म के पालन पर रोक लगी है और मंदिर नहीं बनने दिया जा रहा है । भारत मे मंदिर निर्माण कोई समस्या नहीं है । उन्होंने जानबूझकर एक विवादित जमीन चुनी है ताकि पोलिटिकल माइलेज लिया जा सके । वरना अयोध्या में भी मंदिर बन सकता था जैसे अक्षरधाम बना , बिड़ला मंदिर बना , इस्कॉन के मंदिर बने , बिना हो हल्ले को और बिना किसी विवाद के । किसी मुसलमान ने आपत्ति नहीं की ।
इस बात को समझिए ।

शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017

मुसलमानों को गडढे में गिराने के चक्कर में बहुसंख्यक समुदाय के पैरों तले की जमीन खिसक रही है ।

मनुष्य स्वार्थी होता है । यह स्वाभाविक है कि कोई अपना हित देखता है । अपने हित के लिए दूसरों का नुकसान भी करता है । वे दुष्ट होते हैं । उससे बड़े दुष्ट वे हैं जो दूसरों की पीड़ा में आनंदित होते हैं तब भी जब इससे उनका कोई निजी लाभ लोभ न जुड़ा हो । सबसे बड़े दूष्ट वे होते हैं जो दूसरों को नुकसान पहुँचाते हैं चाहे इसके लिए उन्हें खुद नुकसान उठाना पड़े । उनकी मानसिकता होती है - भले ही अपनी दीवार गिरे , पड़ोसी की भैंस मरनी चाहिए । यह सहज मानवीय बुद्धि नहीं कहा जा सकता है , यह परले दरजे की दुष्टता और मुर्खता है ।
अफसोस है कि इन दिनों बहुसंख्यक समुदाय इसी दुष्ट और मुर्ख मानसिकता से ग्रस्त है । वह अपना नुकसान नहीं देख रहा , बस इस बात से खुश है कि मुल्लों को कष्ट हो रहा है ।
मकतलों पर पाबंदी लगी । वे हड़ताल पर चले गए । माँस मिलना , खाना आदि बंद हो गया , बहुसंख्यक लोगों को भी । लेकिन उन्हें खुशी है कि मुल्लों की दुकान बंद है ।
एंटी रोमियो स्कैवड की कई खबरें आईं जिसमें अपनी मर्जी से समय बिता रहे जोड़ों को प्रताड़ित किया गया , जिनमें बहुसंख्यक लोग भी हैं । लेकिन वे विरोध नहीं करेंगे । बल्कि उन्हें खुशी है कि कथित लव जिहाद करने वाले मुल्लों को सबक मिल रहा है ।
शिक्षण संस्थानों में सीटों में कटौती हुई , सरकारी नौकरियों में 89 % कटौती हुई , रेलवे - सबसे बड़ा सरकारी नियोक्ता - को निजी हाथों में सौंपने की जमीन तैयार की जा रही है - एक प्लेटफार्म दे भी दिया गया निजी हाथों में , नोटबंदी से छोटे दुकानदारों , कामगारों को भयंकर चोट पहुँची है , आदि लेकिन बहुसंख्यक जनता इसीसे खुश है कि सरकार मुल्लों को सबक सिखा रही है ।
बहुसंख्यक समुदाय मुसलमानों के प्रति घृणा और बदले की भावना में इस कदर अँधा हो गया है कि वह यह भी नहीं देख रहा है कि मुसलमानों को गड्ढे में गिराने के चक्कर में खुद उनके पैरों तले की जमीन खिसक रही है ।
इससे पहले की बहुत देर हो जाए , मुसलमानों के लिए नहीं अपने हित में बहुसंख्यक समुदाय को चेत जाना चाहिए ।

मेरे बहुजन मित्रों - दो यादव

दो यादव
------------------------------------------------
एक हैं दिलीप यादव Dileep Yadav । जो जेएनयू में सीट कटौती के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं । हालाँकि सीट कटौती से हर धर्म , जाति, समुदाय के लोग दुष्प्रभावित होंगे , लेकिन ज्यादा नुकसान उन वंचित तबकों का होगा जिनकी शिक्षा तक पहुँच अभी भी कम है ।
दूसरे हैं वे यादव - जो अलवर में पेहलू खान के हत्या के आरोपी है , जो गौ गुंडे हैं । जो ब्राह्मणवादी प्रोपगैंडे और साजिश के शिकार हैं जिसके प्रभाव में मुसलमानों के खिलाफ लामबंद हैं और किसी हिंदू राष्ट्र के निर्माण में व्यस्त हैं जो मुसलमानों के लिए नुकसानदेह तो है ही , बहुजनों के लिए भी हानिकारक हैं । जहाँ पारंपरिक वर्ण व्यवस्था प्रभावी होगा और बहुजनों की जगह पैताने होगी । सत्ता , शिक्षा , स्वास्थ्य आदि सवर्णों के अधीन होगा और बहुजन उनके मुखापेक्षी ।
यह दुखद है कि बहुजन हिंदूत्व की पालकी ढो रहे हैं जो उनकी दुर्दशा का कारण है और बीते वर्षों में जो सत्ता आदि में मामूली उपस्थिती हासिल हुई है , उसे भी गँवाने पर तुले हैं ।
हिंदू धर्म की रक्षा के लिए कोई मिश्रा , पांडे , दूबे आदि क्यों नहीं जाता ? वे सत्ता , शिक्षा , अर्थतंत्र में अपनी पैठ गहरी करने और बहुजनों को हकालने में व्यस्त हैं ।
पहले भी कहा है , फिर कहता हूँ और बार बार कहूँगा कि संघ और भाजपा का हिंदू राष्ट्र मुसलमानों से ज्यादा बहुजनों के लिए घातक होगा ।
ऐसे में सही रास्ता वह है जो दिलीप यादव ने चुना है - शिक्षा - और अन्य महत्वपुर्ण मसलों पर संघर्ष करना , न कि अलवर के आरोपी जो अपना वर्तमान और भविष्य तबाह कर गाय बचाने निकले हैं । हमारा समर्थन और सहयोग दिलीप यादव और उनके जैसे बहुजनों के लिए है , अलवर के आरोपियों के लिए नहीं । वे भले ही जन्मना बहुजन समाज का हिस्सा हों वे बहुजन समाज के व्यापक हित के खिलाफ काम कर रहे हैं । बेहतर है वे ब्राह्मणवादी साजिश का शिकार होने से बचें ।
#मेरे_बहुजन_मित्रों

गुरुवार, 6 अप्रैल 2017

भाजपा के प्रति मुसलमानों की आशंका सच साबित हुई !

2014 में केंद्र में भाजपा के बहुमत और 2017 में उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रचंड बहुमत के बाद ऐसी सलाहों की बाढ़ आ गयी जिसमें कहा जा रहा था कि मुसलमानों को भाजपा से नहीं डरना चाहिए या भाजपा को ही वोट कर देना चाहिए ( कईयों का दावा था कि किया भी है ) या मुसलमानों की दुर्दशा के लिए काँग्रेस , सपा , बसपा सब दोषी है । आदि !ऐसा लिखने वालों में कई मुस्लिम भी थे ।
सवाल है कि क्या भाजपा को लेकर मुसलमानों - साथ ही प्रगतिशील पत्रकारों , कलाकारों आदि की भी - आशंका गलत थी ? उत्तर है नहीं !
केंद्र में भाजपा के आने के बाद से एक एक कर मुद्दे उठाए जाते रहे , मामलों को तूल दिया जाता रहा , मुसलमानों के खिलाफ हिंसा और आपराधिक घटनाओँ में बढ़ोतरी हुई , हिंदूत्व के नाम पर गुंडागर्दी करने वालों के पक्ष में शासन तंत्र और केंद्रीय मंत्री तक बचाव में उतरे हैं ।
बीफ , लव जिहाद , तीन तलाक आदि मुद्दों को एक एक कर भड़काया गया - समाधान के लिए नहीं अपेक्षित संवेदनशीलता के साथ नहीं , बस पोलिटिकल माइलेज के लिए । ऐसे में मुसलमानों को भाजपा के सत्ता में आने से डर क्यों नहीं होगा ? दूसरे सपा , बसपा , काँग्रेस आदि से भी मुसलमानों को शिकायत हो सकती है । लेकिन यह स्पष्ट है कि भाजपा के अलावा कोई भी अन्य पार्टी मुसलमानों को निशाने पर नहीं लेती या उनके विरोध को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल नहीं करते हैं ।
ऐसे में कहना न होगा कि उपर्युक्त सलाह देने वाले या तो जमीनी हकीकतों को जानते नहीं है या जानबूझ कर नजरअँदाज कर रहे हैं ।

गाय तो बहाना है , मुसलमान निशाना है ।

अपनी बात कहने से पहले कुछ सवाल
- क्या भारत में गाय पालने पर कोई प्रतिबंध है ?
- नहीं !
- क्या किसी को गाय को माता मानने और पूजने से रोका जा रहा है ?
--नहीं !
- क्या गौशालाओं को बंद कराया जा रहा है ?
- नहीं !
- क्या गायों की संख्या में भारी कमी आई है जिससे विलुप्तीकरण का कोई खतरा है ?
- नहीं !
फिर गाय को कौन सा खतरा है जिससे गाय के नाम पर अपराधी तत्वों को संरक्षण दिया जा रहा है !?
कोई गाय को माता मानता है , पूजता है , यह उसका अधिकार है । लेकिन इस अधिकार का मतलब यह नहीं लगाया जा सकता है कि दूसरे लोग - चाहे हिंदू धर्म में पैदा हुए नास्तिक हों , मुसलमान हों , ईसाई हों - भी गाय को माँ मानें । कोई गाय खाता है तो इसके लिए भावना आहत का आरोप सही नहीं है । वह गाय खाता है क्योंकि गाय भोज्य पदार्थ है । विदेशों में और भारत के कई राज्यों में भी गाय खाई जाती है । वहाँ भी जहाँ हिंदू धर्म के स्वयंभू ठेकेदार भाजपा और संघ की सरकार है । केरल में हिंदू भी खाते हैं ।
गौ हत्या और गौ माँस के व्यापार पर रोक संबंधी कानून ही गलत है और हिंदू तुष्टीकरण का परिणाम है जिसका तर्क और तथ्य से कोई संबंध नहीं है । इस कानून को खत्म किया जाना चाहिए , साथ ही गौ रक्षा के नाम पर बनने वाले संगठनों को हत्या और आपराधिक धमकी देने आदि से रोका जाना चाहिए ।
क्या ऐसा करना हिंदू विरोध है ? नहीं ! क्योंकि हिंदूओं को - किसी भी अन्य धर्मावलंबी की तरह अपना धर्म मानने , प्रचार करने का अधिकार है
लेकिन हिंसा के आधार पर दूसरों पर थोपने का नहीं । गौ रक्षा वाले अपना कार्य क्षेत्र गायों के लिए गौ शालाएँ खोलने , आवारा घूमती गायों के लिए चारे की व्यवस्था करने , बूढ़ी गायों को कसाई से बचाने के लिए खुद अच्छे दाम पर खरीद लेने आदि को बना सकते हैं ।
इसके लिए गौ माँस का व्यापार करने वालों को निशाना बनाना कतई जरुरी नहीं है ।
लेकिन यह स्पष्ट है कि गाय तो बहाना है , मुसलमान निशाना है ।

मंगलवार, 4 अप्रैल 2017

हिंदू धर्म का इस्लामीकरण

हिंदू धर्म का इस्लामीकरण
--------------------------------------
कहते हैं कि जिससे भरपुर नफरत और विरोध किया जाता है , समय के साथ विरोधी भी जाने अनजाने उसी जैसा हो जाता है । किसी मॉन्स्टर से लड़ने वाला भी मॉन्स्टर हो जाता है ।
हाल की कुछ घटनाओं पर गौर कीजिए । जैसे उत्तर प्रदेश में योगी ने मुख्यमंत्री निवास में नवरात्र के व्रत के दिनों में फलाहार का सामूहिक आयोजन किया था । गौर कीजिएगा कि हिंदू धर्म में ऐसी कोई परंपरा नहीं है । मतलब फलाहार व्यक्तिगत ही होता है । यह सीधे सीधे रोजे में इफ्तार पार्टियों की नकल थी ।
अभी प्रशांत भूषण ने कृष्ण के संबंध में एक विवादित बयान - मेरी नजर में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है - दिया है और एक अपुष्ट खबर के अनुसार किसी हिंदू संगठन ने उन पर ईनाम की घोषणा की है । यह भी सीधे सीधे फतवे की नकल है । जबकि पारंपरिक हिंदू धर्म जो संघ और उसके अनुषंगी संगठनों के हिंदू धर्म से अलग है - में देवी देवताओं को क्या क्या नहीं कहा जाता है ! कई लोककथाओं और लोगगीतों में भगवानों को न जाने क्या क्या उलाहने और ताने दिये गये हैं और वे कोई वामपंथी या चर्च पोषित बुद्धिजीवी नहीं हैं । ऐसे मौकों पर किसी की भावना आहत होती है तो कह देता है - भगवान समझेगा उसको ! लेकिन इन दिनों भक्तों ने मामला अपने हाथ में ले लिया है ।
इसी तरह उन्हें आप मुस्लिमों की कट्टरता , शरिया कानूनों को हिकारत से धिक्कारते हुए पाएँगे , लेकिन वे जो रुप और दिशा हिंदू धर्म को लिए प्रस्तावित कर रहे हैं , वे आश्चर्यजनक रुप से हिंदू धर्म के अनुरुप न होकर इस्लाम के सांगठनिक ढाँचे के अनुरुप हैं ।यह हिंदू धर्म का इस्लामीकरण है । ऐसा करने वाले कोई आईएसआईएस या अल कायदा जैसे संस्थान नहीं हैं , बल्कि हिंदूत्व की राजनीति करने वाले हैं । जिस हिंदू धर्म की उदारता और सहनशीलता का महिमामंडन करते हैं , उसी को खत्म करने में लगे हैं ।
वे जब भी उदाहरण देंगे - मुसलमानों का ही उदाहरण देंगे - देखो मुसलमान लोग कैसे जन संख्या बढ़ा रहे हैं , तुम भी बढ़ाओ । देखो , मुसलमान कैसे अपने धर्म के लिए मरने मारने निकलता है , तुम भी निकलो मारने के लिए । देखो मुसलमान लोग कैसे नमाज के समय एक जूट होते हैं , तुम भी आरती के समय ऐसी एकता दिखाओ । आदि !वे कट्टर मुस्लिमों को ही अपना आदर्श मानते हैं और उन्हीं की नकल करते हैं , भले ही विरोध करते रहें । कभी ईसाई धर्म के संपर्क में आकर हिंदू धर्म ने सती प्रथा , विधवा विवाह निषेध आदि कई कुप्रथाओं से छूटकारा पाया , लेकिन इन दिनों आक्रामक हिंदूत्व इस्लाम की बुराइयाँ अपना रही है ।
इससे सबसे ज्यादा नुकसान हिंदू धर्म के मानने वालों को होगा और इससे निपटने की जिम्मेदारी भी हिंदूओं की है । मेरे जैसे नास्तिक और धर्म विरोधी लोगों के विरोध पर ही यह आक्रामक हिंदूत्व पनप रहा है और शायद अपेक्षित प्रभाव न पैदा कर सकें ।

गुरुवार, 30 मार्च 2017

सरकारी नोकरी में भर्तियों में 89 % कमी पर प्रतिक्रिया

टीओआई में छपी खबर के अनुसार सराकर द्वारा सीधी भर्ती से नियुक्ति में 89 % की कमी आई है । और आरक्षित पदों में 31 % प्रतिशत खाली है ।
विडंबना है यह सरकार बेरोजगारी दूर करने के वादे के साथ आई है । सरकारी नौकरी निम्नवर्गीय परिवारों और वंचित समुदाय को मुख्य धारा में लाने और उन्हें अवसर देने का एक प्रभावी तरीका है । दूसरे सरकार संस्थाओं द्वारा अपना कार्य निष्पादित करती हैं । न्यायालय हों , परिवहन विभाग हो, पुलिस हो , बैंक हो , सभी कर्मचारियों की भारी कमी से जूझ रहे हैं । कैसी विडंबना है कि एक तरफ बेरोजगारों की भीड़ है , दूसरी ओर पद भरे नहीं जा रहे हैं ।
गौर कीजिए सवर्ण समुदाय आरक्षण के खिलाफ जितना मुखर है , उतना वह न सीटों की कमी के बारे में है , न भर्ती पर रोक पर है । यह मानना गलत नहीं है कि सवर्ण बहुजनों के प्रति अपनी घृणा के कारण - भले ही अपनी दीवार गिरे , पड़ोसी की भैंस मरनी चाहिए - की मानसिकता से ग्रस्त हैं । आरक्षण के कारण उन्हें बहुजनों की भागिदारी सुनिश्चित करना उन्हें पसंद नहीं , लेकिन भर्ती पर रोक से उन्हें शिकायत नहीं है ।
सौ सीट पर भर्ती होगी तो आरक्षण के बावजूद कम से कम पचास सीट सवर्णों को मिलेगा । 89 % कटौती के बाद 11 में ज्यादा से ज्यादा 6 ।
भर्ती की प्रक्रिया सुचारु रुप से नियमित चलाने के मुद्दे पर सभी जातियों के युवा एक साथ माँग और संघर्ष कर सकते हैं । बशर्ते नीयत हो । यदि बीफ बैन , लव जिहाद , मंदिर वहीं बनाएँगे से पेट भरता है तो बात अलग है । करिए नमो नमो ! करिए भूखे पेट - भारत माता की जय !

बुधवार, 29 मार्च 2017

बैंक बैंकर बैंकर के साथ धोखाधड़ी

अक्सर छोटे शहरों, गाँवों , कस्बों में किराना आदि की एक दुकान होती है , नीचे दुकान और ऊपर रिहायश । ऐसे दुकान मालिक किशोरवय के लडकों को सामान आदि तौलने के लिए रखते हैं ।
अब घर की मालकिन सोचती है , दुकान पर काम केलिए रखा है तो क्या हुआ , घर का छोटा मोटा काम भी करवा लेना चाहिए । दुकान के काम के बजाए मालकिन की - थोड़ा मटर छील दो , थोड़ा मुन्ने को घूमा दो , आदि काम कर रहा होता है कि मालकिन खुश होगी , तो पगार ज्यादा मिलेगी । वहीं दुकान मालिक गुस्सा होता है कि जब देखो घर में घुसा रहता है ।
पगार के वक्त लड़का उम्मीद लगाता है कि दुकान के साथ घर का काम करने से ज्यादा वेतन मिलेगा , वहीं दुकान मालिक चिल्लाता है - ऐसे कैसे पैसे ? तुम दुकान का काम करते ही कहाँ हो ? जब देखो घर में घुसे रहते हो ।
उस समय लड़के को जो अपमान , ठग लिए जाने , मेहनत की कद्र न होने आदि का अहसास होता है वहीं हाल इन दिनों बैंकर का है । कहाँ बैंकर उम्मीद लगाये बैठे थे कि जन धन , अटल पेंशन , जीवन ज्योति आदि और अंत में सब से बढ़ कर विमुद्रीकरण को युद्ध स्तर पर लागू करने के बाद इस बार समय पर वेतन बढ़ोतरी होगी और अच्छी होगी ।
मगर ये क्या !? सरकार वेतन बढ़ाना तो दूर कर्मचारियों को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओँ पर कटौती करने में लगी हुई है । यानि बैंक का लाभांश सरकार लेगी , और घाटे की पूर्ति कर्मचारियों से होगी !!
सोशल बैंकिंग करने के लिए बाध्य किया जाएगा और फिर पुछा जाएगा कि मुनाफा क्यों नहीं हुआ ! मुनाफा वाले काम पर फोकस रहेगा , तब न मुनाफा होगा ।
विडंबना देखिए कि कुछ बैंकर और भाजपा से संबद्ध यूनियन अब भी
"नमो नमो " कर रही है ! वे तब भी नमो नमो करेंगे जब सरकार देशभक्ति के नाम पर वेतन में भी कटौती करेगी ! सीमा पर जवान मर रहे हैं , तुम्हें सैलरी चाहिए ! देशद्रोही बैंकर !
#बैंक_बैंकर


मंगलवार, 28 मार्च 2017

यूपी में विपक्षी पार्टियाँ क्या कर रही हैं ?

योगी आदित्यनाथ ने मकतलों पर रोक लगायी । कहने के लिए यह सिर्फ अवैध मकतलों पर कार्यवाई है , लेकिन भीतर खाने ऐसे प्रोजेक्ट कियाजा रहा है कि योगी ने मूल्लों को सबक सिखाया है । यकीनन पहली नजर में इससे मुस्लिम ही प्रभावित नजर आ रहे हैं , लेकिन इससे पशुपालक हिंदू जातियाँ , चमड़े के व्यवसाय से जुड़े लोग अधिकांशत: दलित भी इससे प्रभावित होंगे ।
विरोध में माँस व्यापारियों ने हड़ताल किया है । हालाँकि नवरात्र शुरु होने के कारण - जब कई हिंदू मांसाहार का एक अवधि के लिए परित्याग कर देते हैं - इसका असर फिलहाल कम है , लेकिन उसके बाद बहुसंख्यक समुदाय भी इसकी जद में आयेगा ।
सवाल है कि ऐसे समय में क्या उत्तर प्रदेश में विपक्षी पार्टियाँ मुस्लिमों के नेतृत्व , उनके मुद्दे उठाने , प्रशासन पर दवाब बनवाने ,मकतलों को नियमित करने के लिए आवश्यक कानूनी, प्रशासनिक सहायता देने के लिए आगे आए ? गौरतलब है कि सपा और बसपा दोनों पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप है । सपा घोषित रुप से मुस्लिम यादव समीकरण साधती है और बसपा दलित मुस्लिम । लेकिन ऐसे समय में जब उनके पेट पर लात पड़ी है , ये पार्टियाँ और नेता क्या कर रहे हैं ? ये कैसा तुष्टिकरण है जहाँ उनके नागरिक अधिकार पर चोट पहुँची है और तुष्टिकरण का आरोप जिन पर लगता है , वे परिदृश्य से गायब हैं ।
भाजपा और योगी जो कह रहे हैं , वह उनकी नीति और नीयत है । लेकिन सपा और बसपा क्या कर रही है ?फोकट में मुसलमान का वोट चाहिए ? अगर भाजपा विकल्प नहीं मुसलमानों के लिए तो ये पार्टियाँ ही कौन सा विकल्प दे रही हैं ?दलित मुस्लिम या मुस्लिम - यादव या कोई भी गठबंधन पहले समाज में बनता है , फिर राजनीति में । ऐसे संकट की घड़ी में ही सौहार्द्य और सहयोग की भावना विकसित करने का मौका छिपा होता है ।
वैसे बेहतर होगा कि नेतृत्व मुसलमानों के बीच से निकले और अपने हक की लड़ाई खुद लड़े ।

सोमवार, 27 मार्च 2017

बैंक बैंकर होम लोन की ईएमआई ने बैंकरों की रीढ़ की हड्डी तोड दी है ।

इन दिनों बैंकरों में अजब किस्म की रीढ़विहीनता आ गयी है । हालाँकि यह एक जटिल विषय है और इसके तमाम पहलूओँ पर विचार एक पोस्ट में तो कतई संभव नहीं है ।
फिर भी कहना चाहूँगा कि यह रीढ़विहीनता हाल के दिनों में बढ़ी है और बढ़ती ही जा रही है । नौकरी करने की अपनी सीमा है । नौकरी खोने का डर वाजिब है । शिकायत इससे नहीं है । शिकायत उस चरण चुंबन प्रवृत्ति से है जहाँ बॉस बोले तुम गधे हो और बैंकर बोले - यस सर ! शिकायत उस डर से हैं जहाँ अनैतिक /भ्रष्ट काम भी सहमत न होने के बाद करते हैं कि बॉस को न कैसें बोले !शिकायत इससे है कि कोई ग्राहक /नेता बैंकर को गाली देकर /पीट कर चला जाता है और हम इसे सामान्य घटना की तरह लेते हैं ।
इस रेंगने वाली प्रवृति के तमाम कारण हो सकते हैं । लेकिन मुझे जो बड़ा कारण -हालाँकि एक मात्र कारण नहीं - लगता है साधारण ब्याज पर मिलने वाला गृह और वाहन ऋण । खासतौर से गृह ऋण ।
एक दो पीढ़ी पीछे तक आम मध्यमवर्गीय व्यक्ति घर तब बनाता था जब अन्य पारिवारिक जिम्मेदारी - मसलन बच्चों की पढ़ाई , शादी आदि निबटा लेता था । मने उम्र के अंतिम पढ़ाव पर । इसके लिए वह ऋण से ज्यादा अपने बचत, पीएफ फंड , रिटायरमेंट फंड पर निर्भर रहता था । अगर ऋण लेता भी था तो बहुत मामुली हिस्सा ।
इसके उलट आज के दौर में लोग तीस की उम्र में गृह ऋण ले रहे हैं । तीस साल की भूगतान अवधि का मतलब है लगभग पुरी नौकरी और उसकी आय कर्मचारी ने बंधक रख दी है । चूँकि कर्मचारियों को ब्याज में छूट मिलती है - साधारण ब्याज लगाया जाता है , क्रमिक भूगतान , बलूनिंग आदि का फायदा मिलता है तो वे बड़ा से बड़ा ऋण लेते हैं जो समान वेतन वाला लेकिन अन्य विभाग में नौकरी करने वाला अफोर्ड नहीं कर पाता । वे तब भी ऋण लेते हैं जब कि साठ साल तक उस फ्लैट में रह भी नहीं सकते तबादले के कारण । वे शुरुआत में ही ऋण लेकर फ्लैट लेना चाहते हैं ताकि कीमत में बढ़ोतरी का लाभ ले सकें । मार्जिन मनी न होने पर भी ऋण ले रहे है । मार्जिन मनी के लिए अलग से सोसायटी से ऋण ले रहे हैं । फिर कार भी चलानी है । मने कर्ज में नाक तक डूबने का पुरा इंतजाम है । एक झटका लगा और सिर भी पानी के अंदर ।
ऋण लेने का मतलब है भविष्य की आय को बंधक रखना । कमाने से पहले खर्च करना । इससे होता है कि ईएमआई को बोझ तले बैंकर की रीढ़ की हड्डी ही टूट जाती है और वह चूँ भी नहीं कर पाता है ।
नौकरीपेशा लोग न क्रांतिकारी हो सकते हैं और न ही विद्रोही । ऐसा अपेक्षित भी नहीं है । लेकिन कहीं तो सीमा रेखा खिंचनी ही पड़ेगी कि आत्म सम्मान बचा रहे , कि अपने होने पर भी शर्म न आने लगे ।
बैंकर मित्रों से अनुरोध है कि नौकरी भी बचाएँ , घर भी बनाएँ लेकिन रीढ
की हड्डी भी बचाकर रखें ।
#बैंक_बैंकर