सोमवार, 17 अप्रैल 2017

विभिन्न रक्षा दल

गौ रक्षा दल की अपार सफलता के बाद अन्य रक्षा दलों के आने की की संभावना है - जिनमें प्रमुख हैं
- बकरा रक्षा दल - बकरा सती के पिता और शिव के ससूर दक्ष के रुप हैं । इसलिए उनकी रक्षा होनी चाहिए और मटन पर बैन लगना चाहिए ।
- मछली रक्षा दल - मछली विष्णु के मीन अवतार के रुप है । इसलिए मछली की रक्षा होनी चाहिए और मछली मारने पर रोक लगनी चाहिए ।
मूषक रक्षा दल - चूहा गणेश की सवारी है । इसलिए पूजनीय है । दल चूहा मार दवाओं की बिक्री का विरोध करेगी । चूहे फसल , समान नष्ट करते हैं तो करते रहें ,। धार्मिक भावना आहत नहीं होनी चाहिए ।
कूत्ता रक्षा दल - कुत्ता भैरो बाबा की सवारी है । इनकी भी रक्षा होनी चाहिए ।
बंदर रक्षा दल - बंदर हनुमान का रुप हैं । इनकी भी रक्षा होनी चाहिए ।
आदि आदि !
इन सब के बाद शहर में आदमी का रहना मुहाल हो जाएगा । इसलिए शहर जानवरों के लिए खाली कर मनुष्यों को जंगल में चले जाना चाहिए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें