शनिवार, 19 मार्च 2016

भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच

हे भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम !
आप लोगों को पाकिस्तान के खिलाफ आज का मैच जितना ही होगा !इसी से भारत के लोगों की देशभक्ति और युद्धोन्माद की तुष्टि होती है !वे चाहते तो पाकिस्तान के साथ युद्द हैं, लेकिन फिलहाल मैच मे हराकर ही संतुष्ट हो जाएँगे !
फिर टूर्नामेंट में कॉर्पोरेट हितों की सुरक्षा के लिए जो अरबों रुपए खर्च हुये हैं उनकी वसूली के लिए जरूरी है कि भारत कम से कम फाइनल तक पहुंचे !भारत फाइनल में पहुंचा नहीं तो टूर्नामेंट के बाकी मैच कौन देखेगा!? यूरोप वाले देखते नहीं ! अमेरिका वाले देखते नहीं !अफ्रीका वाले देखते नहीं !भारत ही है जहां मैच देखते हुये लोगों के हलक मे कोल्ड ड्रिंक, चिप्स,टी शर्ट , सब उड़ेला जा सकता है !है तो क्रिकेट व्यवसाय , लेकिन खेल का भ्रम भी बनाए रखना जरूरी है इसलिए फेयर मैच कराना जरूरी है , वरना सभी ट्रॉफी तो भारत की झोली मे ही डाल दिया जाता , आखिर सबसे ज्यादा पैसा और पावर बीसीसीआई के पास है !
आपके लिए भी पाकिस्तान को हराना जरूरी है ताकि कप न जीते तो कोई सवाल न हो ! यह भी नहीं पूछ जाएगा कि क्यों आपलोग अफ्रीका , आस्ट्रेलिया मे अक्सर पिटकर आते हैं !
और हाँ देशभक्ति का नया टेस्ट भी देना मत भूलिएगा !ज़ोर से नारा लगाइएगा -भारत माता की जय ! नारा मैच भले ही न जीता सके लेकिन जो मैच हार गए तो देशभक्तों के हाथों जान गवाने से बच जाएँगे !शायद !!
:-) :-P

शुक्रवार, 18 मार्च 2016

फर्क पड़ता है !

वे कहते हैं - लिखने से कुछ नहीं होता !
फिर लिखने वालों के पीछे भाड़े के गुंडे रियल /वर्चुअल दोनों जगह पर दौड़ा देते हैं !
वे कहते हैं -नारा लगाने से कुछ नहीं होता !
फिर नारा लगाने वालों पर मुकदमा दायर कर देते हैं !
वे कहते हैं -धारणा प्रदर्शन से कुछ नहीं होता !
फिर धारणा /प्रदर्शन पर लाठी चार्ज करवा देते हैं !
मतलब वे कुछ भी कहें , लिखने से फर्क पड़ता है !
नारों से फर्क पड़ता है !
प्रदर्शन से फर्क पड़ता है !
:-) :-)

कौन सी माता !? कैसी माता !??

कौन सी माता !? कैसी माता !??
----------------------------------------------------------------------------------
देश की कल्पना एक माँ के रूप मे करना और उसकी पूजा करना एक भावात्मक विचार है !इसमें कुछ भी गलत नहीं है !साम्य यह है कि जैसे माँ जन्म देती है लालन पालन करती है उसी तरह हम इस देश में पैदा हुये , पले बढ़े और जी रहे हैं !देश के लिए भावात्मक लगाव विकसीत करने के लिए , बच्चों को समझाने के लिए , युद्ध आदि के समय भावात्मक ज्वार पैदा करने के लिए उचित है !
लेकिन जरूरी नहीं कि सभी इससे सहमत हों और देश और उससे सम्बन्धों को इसी तरीके से समझे और माने !सच्चाई यह है कि भारत एक देश है और हम इसके नागरिक !तर्क और विवेक की दृष्टि से यही सही है !देश हमारी माँ और हम उसके बच्चे -यह हर किसी के गले के नहीं उतर सकता और न ही इस बारे में जबर्दस्ती की जा सकती है , न ही की जानी चाहिए !
भारत में प्रचलित हिन्दू धर्म और संस्कृति में देश के अलावा नदी ( गंगा ) , पौधा (तुलसी ) , धरती , गाय आदि को भी माँ कहा जाता है !लेकिन दूसरे धर्म के लोगों की बात तो जाने दीजिये नास्तिक और वे हिन्दू भी जो कर्मकांडों और परम्पराओं ले प्रति बहुत आग्रही नहीं है , इन मान्यतओं को अधिक महत्व नहीं देते हैं !उनके लिए गाय एक उपयोगी पशु है भैंस और कुत्ते आदि की ही तरह !तुलसी एक औषधीय गुणो वाला पौधा है !गंगा एक नदी है !
जो इन्हे माँ मानते हैं , उनकी भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए !लेकिन सम्मान करने का यह मतलब नहीं कि उन्हे यही धारणा सभी पर मढ़ने और जबरदस्ती मनवाने की छुट दी जाये !
यही बात " भारत माता" के लिए भी सही है !अगर कोई देश को माँ मानता है ,उसकी मूर्ति बनाकर पूजा करता है , जयकारा लगाता है तो यह उसका अधिकार है ! लेकिन इसे सभी पर थोपने , इसके अनिवार्य बनाने , एतराज/इंकार करने वालों पर प्रतिबंध/निष्कासन आदि की कोशिश का विरोध होना ही चाहिए ! जबर्दस्ती " भारत माता की जय " कहने के लिए कहेंगे तो हम भी पुछेंगे -कौन सी माता !? कैसी माता !? भारत हमारा देश है और हम इसके नागरिक !हम बस यही संबंध जानते और मानते हैं !


















कौन सी माता !? कैसी माता !??
----------------------------------------------------------------------------------
देश की कल्पना एक माँ के रूप मे करना और उसकी पूजा करना एक भावात्मक विचार है !इसमें कुछ भी गलत नहीं है !साम्य यह है कि जैसे माँ जन्म देती है लालन पालन करती है उसी तरह हम इस देश में पैदा हुये , पले बढ़े और जी रहे हैं !देश के लिए भावात्मक लगाव विकसीत करने के लिए , बच्चों को समझाने के लिए , युद्ध आदि के समय भावात्मक ज्वार पैदा करने के लिए उचित है !
लेकिन जरूरी नहीं कि सभी इससे सहमत हों और देश और उससे सम्बन्धों को इसी तरीके से समझे और माने !सच्चाई यह है कि भारत एक देश है और हम इसके नागरिक !तर्क और विवेक की दृष्टि से यही सही है !देश हमारी माँ और हम उसके बच्चे -यह हर किसी के गले के नहीं उतर सकता और न ही इस बारे में जबर्दस्ती की जा सकती है , न ही की जानी चाहिए !
भारत में प्रचलित हिन्दू धर्म और संस्कृति में देश के अलावा नदी ( गंगा ) , पौधा (तुलसी ) , धरती , गाय आदि को भी माँ कहा जाता है !लेकिन दूसरे धर्म के लोगों की बात तो जाने दीजिये नास्तिक और वे हिन्दू भी जो कर्मकांडों और परम्पराओं ले प्रति बहुत आग्रही नहीं है , इन मान्यतओं को अधिक महत्व नहीं देते हैं !उनके लिए गाय एक उपयोगी पशु है भैंस और कुत्ते आदि की ही तरह !तुलसी एक औषधीय गुणो वाला पौधा है !गंगा एक नदी है !
जो इन्हे माँ मानते हैं , उनकी भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए !लेकिन सम्मान करने का यह मतलब नहीं कि उन्हे यही धारणा सभी पर मढ़ने और जबरदस्ती मनवाने की छुट दी जाये !
यही बात " भारत माता" के लिए भी सही है !अगर कोई देश को माँ मानता है ,उसकी मूर्ति बनाकर पूजा करता है , जयकारा लगाता है तो यह उसका अधिकार है ! लेकिन इसे सभी पर थोपने , इसके अनिवार्य बनाने , एतराज/इंकार करने वालों पर प्रतिबंध/निष्कासन आदि की कोशिश का विरोध होना ही चाहिए ! जबर्दस्ती " भारत माता की जय " कहने के लिए कहेंगे तो हम भी पुछेंगे -कौन सी माता !? कैसी माता !? भारत हमारा देश है और हम इसके नागरिक !हम बस यही संबंध जानते और मानते हैं !


















कौन सी माता !? कैसी माता !??
----------------------------------------------------------------------------------
देश की कल्पना एक माँ के रूप मे करना और उसकी पूजा करना एक भावात्मक विचार है !इसमें कुछ भी गलत नहीं है !साम्य यह है कि जैसे माँ जन्म देती है लालन पालन करती है उसी तरह हम इस देश में पैदा हुये , पले बढ़े और जी रहे हैं !देश के लिए भावात्मक लगाव विकसीत करने के लिए , बच्चों को समझाने के लिए , युद्ध आदि के समय भावात्मक ज्वार पैदा करने के लिए उचित है !
लेकिन जरूरी नहीं कि सभी इससे सहमत हों और देश और उससे सम्बन्धों को इसी तरीके से समझे और माने !सच्चाई यह है कि भारत एक देश है और हम इसके नागरिक !तर्क और विवेक की दृष्टि से यही सही है !देश हमारी माँ और हम उसके बच्चे -यह हर किसी के गले के नहीं उतर सकता और न ही इस बारे में जबर्दस्ती की जा सकती है , न ही की जानी चाहिए !
भारत में प्रचलित हिन्दू धर्म और संस्कृति में देश के अलावा नदी ( गंगा ) , पौधा (तुलसी ) , धरती , गाय आदि को भी माँ कहा जाता है !लेकिन दूसरे धर्म के लोगों की बात तो जाने दीजिये नास्तिक और वे हिन्दू भी जो कर्मकांडों और परम्पराओं ले प्रति बहुत आग्रही नहीं है , इन मान्यतओं को अधिक महत्व नहीं देते हैं !उनके लिए गाय एक उपयोगी पशु है भैंस और कुत्ते आदि की ही तरह !तुलसी एक औषधीय गुणो वाला पौधा है !गंगा एक नदी है !
जो इन्हे माँ मानते हैं , उनकी भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए !लेकिन सम्मान करने का यह मतलब नहीं कि उन्हे यही धारणा सभी पर मढ़ने और जबरदस्ती मनवाने की छुट दी जाये !
यही बात " भारत माता" के लिए भी सही है !अगर कोई देश को माँ मानता है ,उसकी मूर्ति बनाकर पूजा करता है , जयकारा लगाता है तो यह उसका अधिकार है ! लेकिन इसे सभी पर थोपने , इसके अनिवार्य बनाने , एतराज/इंकार करने वालों पर प्रतिबंध/निष्कासन आदि की कोशिश का विरोध होना ही चाहिए ! जबर्दस्ती " भारत माता की जय " कहने के लिए कहेंगे तो हम भी पुछेंगे -कौन सी माता !? कैसी माता !? भारत हमारा देश है और हम इसके नागरिक !हम बस यही संबंध जानते और मानते हैं !


















कौन सी माता !? कैसी माता !??
----------------------------------------------------------------------------------
देश की कल्पना एक माँ के रूप मे करना और उसकी पूजा करना एक भावात्मक विचार है !इसमें कुछ भी गलत नहीं है !साम्य यह है कि जैसे माँ जन्म देती है लालन पालन करती है उसी तरह हम इस देश में पैदा हुये , पले बढ़े और जी रहे हैं !देश के लिए भावात्मक लगाव विकसीत करने के लिए , बच्चों को समझाने के लिए , युद्ध आदि के समय भावात्मक ज्वार पैदा करने के लिए उचित है !
लेकिन जरूरी नहीं कि सभी इससे सहमत हों और देश और उससे सम्बन्धों को इसी तरीके से समझे और माने !सच्चाई यह है कि भारत एक देश है और हम इसके नागरिक !तर्क और विवेक की दृष्टि से यही सही है !देश हमारी माँ और हम उसके बच्चे -यह हर किसी के गले के नहीं उतर सकता और न ही इस बारे में जबर्दस्ती की जा सकती है , न ही की जानी चाहिए !
भारत में प्रचलित हिन्दू धर्म और संस्कृति में देश के अलावा नदी ( गंगा ) , पौधा (तुलसी ) , धरती , गाय आदि को भी माँ कहा जाता है !लेकिन दूसरे धर्म के लोगों की बात तो जाने दीजिये नास्तिक और वे हिन्दू भी जो कर्मकांडों और परम्पराओं ले प्रति बहुत आग्रही नहीं है , इन मान्यतओं को अधिक महत्व नहीं देते हैं !उनके लिए गाय एक उपयोगी पशु है भैंस और कुत्ते आदि की ही तरह !तुलसी एक औषधीय गुणो वाला पौधा है !गंगा एक नदी है !
जो इन्हे माँ मानते हैं , उनकी भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए !लेकिन सम्मान करने का यह मतलब नहीं कि उन्हे यही धारणा सभी पर मढ़ने और जबरदस्ती मनवाने की छुट दी जाये !
यही बात " भारत माता" के लिए भी सही है !अगर कोई देश को माँ मानता है ,उसकी मूर्ति बनाकर पूजा करता है , जयकारा लगाता है तो यह उसका अधिकार है ! लेकिन इसे सभी पर थोपने , इसके अनिवार्य बनाने , एतराज/इंकार करने वालों पर प्रतिबंध/निष्कासन आदि की कोशिश का विरोध होना ही चाहिए ! जबर्दस्ती " भारत माता की जय " कहने के लिए कहेंगे तो हम भी पुछेंगे -कौन सी माता !? कैसी माता !? भारत हमारा देश है और हम इसके नागरिक !हम बस यही संबंध जानते और मानते हैं !


















कौन सी माता !? कैसी माता !??
----------------------------------------------------------------------------------
देश की कल्पना एक माँ के रूप मे करना और उसकी पूजा करना एक भावात्मक विचार है !इसमें कुछ भी गलत नहीं है !साम्य यह है कि जैसे माँ जन्म देती है लालन पालन करती है उसी तरह हम इस देश में पैदा हुये , पले बढ़े और जी रहे हैं !देश के लिए भावात्मक लगाव विकसीत करने के लिए , बच्चों को समझाने के लिए , युद्ध आदि के समय भावात्मक ज्वार पैदा करने के लिए उचित है !
लेकिन जरूरी नहीं कि सभी इससे सहमत हों और देश और उससे सम्बन्धों को इसी तरीके से समझे और माने !सच्चाई यह है कि भारत एक देश है और हम इसके नागरिक !तर्क और विवेक की दृष्टि से यही सही है !देश हमारी माँ और हम उसके बच्चे -यह हर किसी के गले के नहीं उतर सकता और न ही इस बारे में जबर्दस्ती की जा सकती है , न ही की जानी चाहिए !
भारत में प्रचलित हिन्दू धर्म और संस्कृति में देश के अलावा नदी ( गंगा ) , पौधा (तुलसी ) , धरती , गाय आदि को भी माँ कहा जाता है !लेकिन दूसरे धर्म के लोगों की बात तो जाने दीजिये नास्तिक और वे हिन्दू भी जो कर्मकांडों और परम्पराओं ले प्रति बहुत आग्रही नहीं है , इन मान्यतओं को अधिक महत्व नहीं देते हैं !उनके लिए गाय एक उपयोगी पशु है भैंस और कुत्ते आदि की ही तरह !तुलसी एक औषधीय गुणो वाला पौधा है !गंगा एक नदी है !
जो इन्हे माँ मानते हैं , उनकी भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए !लेकिन सम्मान करने का यह मतलब नहीं कि उन्हे यही धारणा सभी पर मढ़ने और जबरदस्ती मनवाने की छुट दी जाये !
यही बात " भारत माता" के लिए भी सही है !अगर कोई देश को माँ मानता है ,उसकी मूर्ति बनाकर पूजा करता है , जयकारा लगाता है तो यह उसका अधिकार है ! लेकिन इसे सभी पर थोपने , इसके अनिवार्य बनाने , एतराज/इंकार करने वालों पर प्रतिबंध/निष्कासन आदि की कोशिश का विरोध होना ही चाहिए ! जबर्दस्ती " भारत माता की जय " कहने के लिए कहेंगे तो हम भी पुछेंगे -कौन सी माता !? कैसी माता !? भारत हमारा देश है और हम इसके नागरिक !हम बस यही संबंध जानते और मानते हैं !


















कौन सी माता !? कैसी माता !??
----------------------------------------------------------------------------------
देश की कल्पना एक माँ के रूप मे करना और उसकी पूजा करना एक भावात्मक विचार है !इसमें कुछ भी गलत नहीं है !साम्य यह है कि जैसे माँ जन्म देती है लालन पालन करती है उसी तरह हम इस देश में पैदा हुये , पले बढ़े और जी रहे हैं !देश के लिए भावात्मक लगाव विकसीत करने के लिए , बच्चों को समझाने के लिए , युद्ध आदि के समय भावात्मक ज्वार पैदा करने के लिए उचित है !
लेकिन जरूरी नहीं कि सभी इससे सहमत हों और देश और उससे सम्बन्धों को इसी तरीके से समझे और माने !सच्चाई यह है कि भारत एक देश है और हम इसके नागरिक !तर्क और विवेक की दृष्टि से यही सही है !देश हमारी माँ और हम उसके बच्चे -यह हर किसी के गले के नहीं उतर सकता और न ही इस बारे में जबर्दस्ती की जा सकती है , न ही की जानी चाहिए !
भारत में प्रचलित हिन्दू धर्म और संस्कृति में देश के अलावा नदी ( गंगा ) , पौधा (तुलसी ) , धरती , गाय आदि को भी माँ कहा जाता है !लेकिन दूसरे धर्म के लोगों की बात तो जाने दीजिये नास्तिक और वे हिन्दू भी जो कर्मकांडों और परम्पराओं ले प्रति बहुत आग्रही नहीं है , इन मान्यतओं को अधिक महत्व नहीं देते हैं !उनके लिए गाय एक उपयोगी पशु है भैंस और कुत्ते आदि की ही तरह !तुलसी एक औषधीय गुणो वाला पौधा है !गंगा एक नदी है !
जो इन्हे माँ मानते हैं , उनकी भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए !लेकिन सम्मान करने का यह मतलब नहीं कि उन्हे यही धारणा सभी पर मढ़ने और जबरदस्ती मनवाने की छुट दी जाये !
यही बात " भारत माता" के लिए भी सही है !अगर कोई देश को माँ मानता है ,उसकी मूर्ति बनाकर पूजा करता है , जयकारा लगाता है तो यह उसका अधिकार है ! लेकिन इसे सभी पर थोपने , इसके अनिवार्य बनाने , एतराज/इंकार करने वालों पर प्रतिबंध/निष्कासन आदि की कोशिश का विरोध होना ही चाहिए ! जबर्दस्ती " भारत माता की जय " कहने के लिए कहेंगे तो हम भी पुछेंगे -कौन सी माता !? कैसी माता !? भारत हमारा देश है और हम इसके नागरिक !हम बस यही संबंध जानते और मानते हैं !


















कौन सी माता !? कैसी माता !??
----------------------------------------------------------------------------------
देश की कल्पना एक माँ के रूप मे करना और उसकी पूजा करना एक भावात्मक विचार है !इसमें कुछ भी गलत नहीं है !साम्य यह है कि जैसे माँ जन्म देती है लालन पालन करती है उसी तरह हम इस देश में पैदा हुये , पले बढ़े और जी रहे हैं !देश के लिए भावात्मक लगाव विकसीत करने के लिए , बच्चों को समझाने के लिए , युद्ध आदि के समय भावात्मक ज्वार पैदा करने के लिए उचित है !
लेकिन जरूरी नहीं कि सभी इससे सहमत हों और देश और उससे सम्बन्धों को इसी तरीके से समझे और माने !सच्चाई यह है कि भारत एक देश है और हम इसके नागरिक !तर्क और विवेक की दृष्टि से यही सही है !देश हमारी माँ और हम उसके बच्चे -यह हर किसी के गले के नहीं उतर सकता और न ही इस बारे में जबर्दस्ती की जा सकती है , न ही की जानी चाहिए !
भारत में प्रचलित हिन्दू धर्म और संस्कृति में देश के अलावा नदी ( गंगा ) , पौधा (तुलसी ) , धरती , गाय आदि को भी माँ कहा जाता है !लेकिन दूसरे धर्म के लोगों की बात तो जाने दीजिये नास्तिक और वे हिन्दू भी जो कर्मकांडों और परम्पराओं ले प्रति बहुत आग्रही नहीं है , इन मान्यतओं को अधिक महत्व नहीं देते हैं !उनके लिए गाय एक उपयोगी पशु है भैंस और कुत्ते आदि की ही तरह !तुलसी एक औषधीय गुणो वाला पौधा है !गंगा एक नदी है !
जो इन्हे माँ मानते हैं , उनकी भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए !लेकिन सम्मान करने का यह मतलब नहीं कि उन्हे यही धारणा सभी पर मढ़ने और जबरदस्ती मनवाने की छुट दी जाये !
यही बात " भारत माता" के लिए भी सही है !अगर कोई देश को माँ मानता है ,उसकी मूर्ति बनाकर पूजा करता है , जयकारा लगाता है तो यह उसका अधिकार है ! लेकिन इसे सभी पर थोपने , इसके अनिवार्य बनाने , एतराज/इंकार करने वालों पर प्रतिबंध/निष्कासन आदि की कोशिश का विरोध होना ही चाहिए ! जबर्दस्ती " भारत माता की जय " कहने के लिए कहेंगे तो हम भी पुछेंगे -कौन सी माता !? कैसी माता !? भारत हमारा देश है और हम इसके नागरिक !हम बस यही संबंध जानते और मानते हैं !