रविवार, 5 मार्च 2017

क्या भारत बाँग्लादेश से सबक लेगा ?

बाँग्लादेश नें अल अँसार इस्लाम पर प्रतिबंध लगा दिया है । यह संस्थान कई नास्तिक, धर्मनिरपेक्श लेखकों/बलॉगरों की हत्या के लिए जिम्मेदार माना जाता है । विडंबना देखिए कि बाँग्लादेश मुस्लिम बहुल देश है जिसके बारे में धारणा है कि वे कट्टर हैं । वहाँ प्रशासन ने अपना काम किया है और उन संस्था /व्यक्ति को दंडित किया है जो धर्म पर हमले/आलोचना करने आदि के मुद्दे पर हत्या करने /आतंकित करने में लगे हुए थे ।
वहीं इसके उलट भारत जिसकी छवि धर्मनिरपेक्ष और बहुलतावादी है , यहाँ देश भक्ति के नाम पर , हिंदू धर्म के नाम पर हाल के दिनों में कई हत्याएँ हो चुकी हैं । देशभक्ति क नामं पर आतंक फैलाया जा रहा है ।
लेकिन प्रशासन इन्हें रोकने के बजाए उन्हें शह दे रहा है , उनके पक्ष में केंद्रीय मंत्री बयान दे रहे हैं ।
लगता है कि भारत का प्रशासन भारत को पाकिस्तान बनाने में लगा हुआ है । न हो तो , बाँग्लादेश से ही कुछ सबक ले !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें