बुधवार, 15 जून 2016

शिक्षा मंत्री से सवाल

आदरणीय शिक्षा मंत्री !
इतना ही बता दीजिये कि जब शिक्षा और उच्च शिक्षा के नाम पर अधिभार ( सेस ) वसूला ही जा रहा है तो फिर यूजीसी के बजट में कटौती क्यों हुई ? कई स्कोलरशिप को बंद करने का प्रयास क्यों हुआ !? और सेस से वसूला गया पैसा कहाँ और किस तरह इस्तेमाल हो रहा है ?
यह भी बताइये कि उच्च शिक्षा और शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए कौन से कदम उठाए जा रहे हैं?
प्राथमिक शिक्षा और सरकारी स्कूलों को पटड़ी पर लाने के लिए क्या प्रयास कर रही हैं?
कुकुरमुत्ते की तरह उग आए प्राइवेट कोलेजों पर लगाम लगाने के लिए क्या कर रही हैं ?
व्यापम जैसे घोटाले दुबारा न हो इसके लिए कौन से उपाय कर रही हैं ?
सवाल तो बहुत हैं । कहीं महोदया यह न कह दें कि तुम जनता हो तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मंत्री से सवाल करने की ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें