बुधवार, 1 जून 2016

शब्द भाषा चर्चा दो जून

आज 2 जून है ! और 2 जून की रोटी वाका चुटकुला खूब सुना सुनाया जा रहा है !दरअसल कुछ दो अलग अलग भाषा के शब्द एक जैसे लगते हुये भी अलग अलग होते हैं, उनमें कोई संबंध नहीं होता !जून का मामला भी ऐसा ही है !
एक तो ग्रेगाइरियन कलैंडर का महिना है जो रोमन देवी जूनों के नाम पर है !दो जून की रोटी में जो जून है उसका मतलब है वक्त /बेर /बेला आदि !दो जून की रोटी भी नसीब नहीं कहा जाता है तो मतलब है कि दो वक्त दोपहर और रात का खाना नसीब नहीं !
‪#‎शब्द_भाषा_चर्चा‬

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें