रविवार, 1 नवंबर 2015

क्या भारत मे हिन्दू खतरे मे है !?

क्या भारत मे हिन्दू खतरे मे है !?

किसी धर्म को और उसके मानने वाले को  खतरा है , यह तब माना जाएगा जब
- उन्हे अपने धर्म को मानने की छुट नहीं हो !
- उन्हे अपने पुजाघर बनाने , समारोह करने , धार्मिक आयोजन करने आदि पर रोक हो !
- प्रशासन, शिक्षा , अर्थव्यवस्था , आदि में उनके धर्म के आधार पर सहभागिता से' रोका जाए !
- उनकी जनसंख्या लगातार खतरनाक ढंग से घट रही हो  !
अब जरा भारत मे हिन्दू धर्म की स्थिति पर गौर कीजिये !
- बहुसंख्यक हिन्दू है और उनकी आबादी बढ़ रही है !
- शासन, शिक्षा , अर्थव्यवस्था , न्यायप्रणाली सभी मे हिन्दू हावी हैं !
-  सालो भर सार्वजनिक रूप से हर तरह के पर्व, त्योहार, बाबाओं के प्रवचन आदि चालू हैं !
- हर चौक चौराहे पर मंदिर है !
- सेक्युलर सरकार होने के बावजूद सारे सरकारी आयोजनों मे हिन्दू प्रतीक और हिन्दू परंपराओं का प्रभाव है !जैसे हर सरकारी कारखाने मे हिन्दू देवता -विश्वकर्मा की पूजा होती है !
यानि हिन्दू किसी भी तरह अपने धर्म के कारण वंचित नहीं हैं !फिर भी एक संगठन और एक दल इस बात का प्रचार करती है कि भारत मे हिन्दू धर्म और हिन्दू सुरक्षित नहीं हैं !और पढे लिखे लोग भी बिना कोई सवाल किए इसे सही मान रहे हैं !
कितना हास्यास्पद है !
                                                           द्वारा - श्रवण

3 टिप्‍पणियां:

  1. Ye bilkul usi tarah hai, jis tarah hum chhote bachchonko sher ka dar dikhakar ghar ke bahar jane se rokte hai..

    जवाब देंहटाएं
  2. कुछ बातो का महत्त्व नही होने के बावजूद
    आप जैसे लोग इतना न नीमक मिर्च लगा देंगे की वो मामला बिवादास्पद हो ही जायेगा
    सुर्ख़ियो में बने रहने , तथाकथित समाजसेवी बनने ,समाज में अशांति फैलाने में आप जैसे लोगो को इतना मजा क्यों आता है......?

    जवाब देंहटाएं