बुधवार, 14 दिसंबर 2016

बैंकर और सेना



चँकि इन दिनों हर बात पर सेना का उदाहरण दिया जाता है , इसलिए मैं सेना का ही उदाहरण देता हूँ ।
अगर सिर्फ मीडिया में आई खबरों को याद करुँ तो
- सेना के जवान यौन शोषण -यहाँ तक कि बलात्कर के आरोपी रहे हैं और उन्हें सजा मिली है । कश्मीर से मणिपुर तक ।
- सेना के जवान घूस लेकर बाँग्लादेशयों को बार्डर पास करवाने में भी शरीक पाए गए हैं ।
- सेना के जवान कैंटीन का सामान ब्लैक करते भी पाए जाते हैं ।
- सेना के कई उच्चाधिकारियों पर खुफिया राज बेचने , सैन्य सामग्रियों की खरीद में दलाली खाने के आरोप लगे हैं और दोषी भी पाए गए हैं ।
आदि आदि
आप यदि खबरों पर निगाह रखते हैं तो ये खबरें आपकी निगाह से भी गुजरी होंगी । नहीं तो गुगल करें , काफी लिंक मिलेंगे ।
लेकिन इन सबके बावजूद यदि सेना को आदर्श मानते हैं - इस कदर कि सेना को हर नागरिक मुद्दों में भी घसीट ले रहे हैं- तो कुछ बैंक कर्मियों के भ्रष्ट कारनामों पर पुरी बैंकिंग को कटघरे में खड़ा न करें । और यदि आपको भरोसा होता कि बैंक वाले भ्रष्ट होता तो अभी तक बैंक से सारा पैसा निकाल चुके होते ।
बैंकर उतने ही भ्रष्ट या ईमानदार हैं जितना कोई आम भारतीय । सिर्फ बैंकर होने से कोई भ्रष्ट नहीं हो जाता ।
#बैंक_बैंकर
Top of Form
Bottom of Form

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें