बुधवार, 24 अगस्त 2016

क्या राष्ट्रद्रोह चुतिया टाइप की कोई नई गाली है¿



क्या राष्ट्रद्रोह चुतिया टाइप की कोई नई गाली है¿
ज्यादा समय नहीं हुआ , जब राष्ट्रद्रोह पढ़ते सुनते ही किसी गुरुतर अपराध और घटना का ख्याल आता था । जैसे – सरकार का तख्ता पलट । बड़े पैमाने पर जान माल का नुकसान पहुँचाने वाली घटना , सेना के खुफिया राज दुश्मन देश को बेचना , आदि । लेकिन इन दिनों राष्ट्रद्रोह और राष्ट्रद्रोही शब्द का जिस लापरवाही से कई उपेक्षणीय घटनाओं के लिए किया गया है, इससे राष्ट्रद्रोह शब्द ने अपना वजन खो दिया ।
अब देखिए एक राजनेता सह अभिनेत्री ने कहा कि पाकिस्तान नरक नहीं है । यह रक्षा मंत्री के बयान का जवाब था । लेकिन इसी आधार पर किसीअतिराष्ट्रवाद ( जी हाँ यह एक बिमारी है ) से पीड़ित शख्स ने उन पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश की । कोर्ट इसे खारिज कर देगी या सजा नहीं मिलेगी यह अलग बात है , लेकिन इसे कोई राष्ट्रद्रोह समझता है यह नोट करने वाली बात है ।
इससे पहले एक नारा लगाने पर , चाहे वह कितना ही आपत्तिजनक हो , राष्ट्रद्रोह का आरोप लगा । इस तरह की घटनाएँ किस तरह से राष्ट्रद्रोह जैसा गुरुतर अपराध माना जा सकता है ¿
क्या गुलाम अली की गजलें सुनने पर राष्ट्रद्रोह का आरोप लगेगा ¿
क्या फैज और फराज को पढ़ने पर राष्ट्रद्रोह का आरोप लगेगा ¿
क्या फवाद खान और नरगिस फाखरी की फिल्में देखने पर राष्ट्रद्रोह का आरोप लगेगा ¿
क्या युनूस खान की बैटिंग की तारिफ करने पर राष्ट्रद्रोह का आरोप लगेगा ¿
क्या “हैपी भाग जाएगी “के निर्माता , निर्देशक , अभिनेता आदि पर भी राष्ट्रद्रोह का आरोप लगेगा जिन्होने फिल्म में पाकिस्तानियों को आम भारतीयों जैसा ही दिखाया है ¿

पाकिस्तान से हमारे राजनीतिक संबंध सही नहीं है , लेकिन इस आधार पर सारे सांस्कृतिक , व्यापारिक ,खेल संबंध को काट लेना खुद हमारे हित में नहीं है । इन अतिराष्ट्रवादियों ने देश को नुकसान ही पहुँचाया है और देश  के लिए पाकिस्तान, मुसलमान और वामपंथियों से घृणा के अलावा कोई सकारात्मक कदम या योजना नहीं है । इनका उत्पात इसी तरह चलता रहा और राष्ट्रद्रोह को इसी लापरवाही से इस्तेमाल किया जाता रहा तो जल्द ही राष्ट्रद्रोह और राष्ट्रद्रोही चूतिया टाइप एक गाली होगी जिसे कोई गंभीरता से नहीं लेगा । यूँ कहा जाएगा
-         पाद दिया ¡ वायु प्रदुषण फैलाता है राष्ट्रद्रोही ¿



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें