गुरुवार, 5 मई 2016

मेरे बहुजन मित्रों किसी सवर्ण से शादी करना आपकी जिंदगी का मकसद नहीं होना चाहिए !



किसी सवर्ण से शादी करना आपकी जिंदगी का मकसद नहीं होना चाहिए !

मेरे बहुजन मित्रों !किसी सवर्ण से शादी करने में कुछ भी गलत  नहीं है !किसी का प्रेम या विवाह प्रस्ताव इसलिए नहीं ठुकराना चाहिए कि वह सवर्ण है !लेकिन उसका प्रस्ताव सिर्फ इसलिए नहीं स्वीकार करना चाहिए क्योंकि वह कथित सवर्ण है !
किसी सवर्ण से शादी करना इसलिए उपलब्धि नहीं है क्योंकि सिर्फ सवर्ण होने से कोई आपसे बेहतर नहीं हो जाता ! याद रखिए कि कोई सवर्ण आपसे  शादी कर रहा है तो आपपे कोई अहसान नहीं कर रहा है !आपसे शादी में उसका भी लाभ लोभ पूरा होता है , तभी शादी कर रहा है !
किसी ऐसे शख्स से शादी करने का कोई मतलब नहीं जो सारी जिंदगी आपको ट्रॉफी की तरह इस्तेमाल करे और सारी जिंदगी यह अहसान जताए कि कैसे उसने  ऊंची जाति का होकर भी आपसे आपकी “निची “ जाति के बावजूद शादी की !
बचिए ऐसी शादी से जिसमें आपको “ऑनर किलिंग “ का खतरा हो, आपके और  आपके परिवार का जीवन और सुरक्षा संकट में आए !वजह यह नहीं कि आपको डरना चाहिए , वजह यह है कि किसी सवर्ण से शादी कोई ऐसा मकसद नहीं है जिसके लिए आप अपनी जान जोखिम में डालें !उनमें कोई सुर्खाब के पर नहीं लगे होते !
प्यार करना अच्छी बात है लेकिन अपने आत्मसम्मान /स्वाभिमान की कीमत पर नहीं !
प्यार अच्छा है लेकिन आपकी जिंदगी ज्यादा कीमती है !
आखिर में –जिंदगी आपकी , फैसला आपका , क्योंकि नतीजे भी आपको भुगतने हैं !
#मेरे_बहुजन_मित्रों

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें