सोमवार, 23 जनवरी 2017

कन्हैया कुमार कहाँ हैं ¿



कन्हैया कुमार कहाँ हैं ¿
एक थे कन्हैया कुमार ! अभी कहाँ हैं ¿
जेएनयू में आजादी के नारे लगाया करते थे । आजादी ! जातिवाद से आजादी भी उसमें शामिल थी । ऊना में गौ रक्षक गुंडों के खिलाफ दलितों के आंदोलन में मंच भी साझा किया था । तब इसपर चर्चा हुई थी कि कन्हैया जाति के भूमिहार हैं और दलितों के आंदोलन में उनकी भूमिका को लेकर संदेह प्रकट किया जा रहा था ।
उस समय और आज भी मेरा मानना यह है कि किसी सवर्ण को भी उनकी जातिगत पहचान में रिड्यूस कर देना सही नहीं है । कोई सवर्ण यदि सहयोग और समर्थन करता है तो उसे स्वीकार करना चाहिए । पर उचित सावधानी भी बरतनी चाहिए ।
ऐसे में कन्हैया कुमार से पूछना तो पड़ेगा कि भाई - जब आपके विश्वविद्यालय में बहुजन छात्रों की उचित माँगों पर सुनवाई के बदले कार्यवाई हो रही है , आमरण अनशन पर बैठे छात्र की हालत गंभीर होती जा रही है तो आप कहाँ हैं और क्या कर रहे हैं ? वामपंथ और अंबेडकरवाद के सम्मिलन और उसके प्रदर्शन का बहुत ही सटीक मौका है । आइए और सोच को अमली जामा पहनाइए और दिखाइए कि आप सहीं हैं ।
वरना कहना पड़ेगा कि - कन्हैया कुमार ने भूमिहारी दिखा दी ।
Top of Form
Bottom of Form

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें