शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017

चुनाव में उम्मीदवार को महत्व दें ।


मैं और मेरे जैसे लोग जो राजनीतिक रुप से सचेत हैं , लेकिन किसी पार्टी से खुद को बँधा नहीं पाते और न हीं मानते हैं . उनके लिए चुनाव का समय मुश्किल होता है । क्योंकि चुनाव के समय एक को तो चूनना ही पड़ता है । लेकिन फिर भी मैं किसी एक पार्टी के लहर में किसी को भी जीता देने के पक्ष में नहीं हूँ , पार्टियों का एजेंडा और कोशिश ये हो सकती है , लेकिन जनता के लिए नहीं ।
पार्टी के साथ उम्मीदवार भी मायने रखता है । जिस भी जगह पर आपराधिक - कोर्ट के मुकाबले वहाँ की जनता बेहतर जज होती है - उम्मीदवार हैं , उसे हराइए ।
जो भी उम्मीदवार जनता के लिए सहज उपलब्ध रहता है , जनता के मुद्दे उठाता है , दंगों/तनाव के समय निष्पक्ष रहता है और सांप्रदायिक सौहार्द्य के लिए काम करता है, उसे जिताइए ।
उम्मीदवारों से /उसके समर्थकों और प्रचारकों से हिसाब माँगिए । पार्टी से भी ।
किसी भी पार्टी के समर्थक हों , पार्टी के लिए किसी सामाजिक रुप से हानिकारक व्यक्ति को मत जिताइए !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें